दिल्ली में नहीं आ रहा सांस !

दिल्ली में नहीं आ रहा सांस !

देश की राजधानी में सांस लेने के लिए शुद्ध हवा का अकाल पड़ गया है। दिल्ली की हवा में ज़हर घुल चुका है। दिल्ली NCR में लगातार प्रदूषण में बढ़ोतरी हो रही है।

बढ़ रहे वायु प्रदूषण को लेकर सभी चिंतित हैं।  हालत ये हो गई है कि दिल्ली और आसपास प्रदूषण इस हद तक फैल चुका है कि लोग पलायन करने की सोचने लगे हैं। प्रदूषण, धुंध और स्मॉग की चादर ने पूरे शहर को ढक दिया है। प्रदूषण की वजह से अस्पताल आने वाले सांस और अस्थमा के रोगियों में भी भारी संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। वहीं स्कूलों की सरकारी छुट्टी के लिए दिल्ली सरकार पहले ही आदेश जारी कर चुकी है। इसलिए आज भी सभी स्कूलों की छुट्टियां रहेंगी। 

Leave a comment