Bihar Election : नीतीश कुमार का तेजस्वी यादव पर तंज, ‘कहां से लाएंगे 10 लाख नौकरी’

Bihar Election : नीतीश कुमार का तेजस्वी यादव पर तंज, ‘कहां से लाएंगे 10 लाख नौकरी’

गोपालगंज: पहले चरण के चुनाव के लिए बिहार के मुख्यमंत्री ने नीतीश कुमार ने भोरे और सीवान के जीरादेई में चुनावी रैलियों को संबोधित किया. इसके साथ ही उन्होंने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर तंज कसा है. उन्होंने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि इतनी नौकरी देंगे, लेकिन वह इनती नौकरी और पैसा कहां से लाएंगे.   

नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव से कहा कि जब इतने लोगों को नौकरी देंगे, तब बाकी को क्यों छोड़ देंगे. ये सभी लोग आप लोगों को गुमराह करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर बिहार की जनता हमे आगे मौका देंगी. तो जो काम किया है. उसे आगे भी करेत रहेंगे. हमने घर में बिजली पहुंचाई है. अगर आप दोबारा मौका मिलेगा तो हर गांव में सोलर स्ट्रीट लाइट दिया जाएंगा.  

उन्होंने कहा कि हम बिहार के युवाओं के लिए नई नई टेक्नोलॉजी लेकर आएंगे, जिससे युवाओं को रोजागार मिलें. इसके साथ ही उनकी आमदनी बढ़े. महिला की शिक्षा को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में इंटर पास करने पर वाली लड़की को 25 हजार की राशि दी जाएंगी. स्नातक करने वाली लड़की को 50 हजार की राशि दी जाएंगी.

आपको बता दें कि तेजस्वी यादव ने कहा था कि उनकी सरकार आते ही वहां 10 लाख रोजगार बिहार की जनता के लिए उपलब्ध कराएंगे.

Leave a comment