Bihar Election: बिहार चुनाव को लेकर नीतीश कुमार ने की ताबड़तोड़ रैलियां

Bihar Election: बिहार चुनाव को लेकर नीतीश कुमार ने की ताबड़तोड़ रैलियां

पटना:बिहार चुनाव को लेकर जेडीयू ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. वहीं वर्चुअल रैली को बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बिहार के कई विधानसभा सीटों पर रैलियां की. इसके साथ ही नीतीश कुमार ने पिछले पांच वर्षों में सरकार के द्वारा किए गए काम के बारे में बताया.

इसका साथ ही नीतीश कुमार में चुनाव में काम के आधार पर वोट करें वरना प्रदेश की स्थिति वैसी ही हो जाएगी, जैसे आज से 15साल पहले थी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि काम को देखिए और किसी के प्रचार के चक्कर में नहीं आइएगा. वरना उनकी आमदनी बढ़ जाएगी तो आपकी घट जाएगी.

इसके साथ ही नीतीश कुमार ने आरजेडीपर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के लिए परिवार है, पति-पत्नी और बेटा-बेटी, जबकि हमारे लिए समस्त बिहार परिवार है और हम समस्त बिहार के विकास के लिए कार्य करते हैं.

नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि इस बार कोरोना की वजह से रैली की संख्या कम होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना जिक्र करते हुए कहा कि कोरोना का असर दुनिया भर में है. इसका असर बिहार में भी हुआ है. हमने कोरोना को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया है. हमने लोगों की सुरक्षा के लिए कई प्रयास किए है. उन्होंने कहा कि कोरोना का अभी तक को समाधान नहीं निकला है. इस बीमारी से हमें डरना नहीं है केवल सर्तक रहने की जरूरत है. हमने 21 लाख लोगों की लॉकडाउन में 1000 रूपये की राशि देकर मदद की है.

 

Leave a comment