देखिये भाई, हम हाथ जोड़कर यह कह रहे है...PM पद को लेकर नीतीश कुमार ने दिया दो टूक जवाब

देखिये भाई, हम हाथ जोड़कर यह कह रहे है...PM पद को लेकर नीतीश कुमार ने दिया दो टूक जवाब

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2024के आम चुनावों से पहले एक बार फिर विपक्षी एकता की वकालत की और खुलासा किया कि उन्हें "बहुत सारे फोन कॉल" मिल रहे हैं।नीतीश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा,“हम सभी को एकजुट करना चाहेंगे। मैं सकारात्मक काम कर रहा हूं। मुझे बहुत सारे फोन आ रहे हैं, मैं सब कुछ कर रहा हूं। मैं सब कुछ करूंगा लेकिन पहले मैं यहां अपना काम करूंगा।”

अफवाहों को भी किया खारिज

बता दे कि, इस हफ्ते की शुरुआत में, 71 वर्षीय नीतीश कुमार बिहार की राजनीति में एक बड़ी उथल-पुथल के केंद्र में थे, क्योंकि उन्होंने एनडीए गठबंधन से बाहर निकलकर RJDऔर कांग्रेस के साथ हाथ मिलाया और राज्य में महागठबंधन गठबंधन के प्रमुख के रूप में शासन किया। उन्होंने इन अफवाहों को भी खारिज कर दिया कि अब उनकी नजर अगले लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री पद की दौड़ पर हो सकती है। "मैं हाथ जोड़कर यह कहता हूं, मेरे पास ऐसा कोई विचार नहीं है, मेरा काम सभी के लिए काम करना है। मैं यह देखने का प्रयास करूंगा कि सभी विपक्षी दल मिलकर काम करें। अगर वे करते हैं, तो यह अच्छा होगा।”

नीतीश ने ली चुटकी

नीतीश कुमार के यू पार्टी बदलने पर NDA ने इसे "विश्वासघात" करार दिया। नेताओं ने उन पर कई तरह के हमले किए। हालांकि, निडर नीतीश कुमार ने इन हमलों को निराधार आरोपों और "बकवास" के अलावा और कुछ नहीं बताया। इस पर नीतीश ने चुटकी लेते हुए कहा कि “जो लोग मुझ पर कुछ आरोप लगाएंगे और बकवास करेंगे, उन्हें उनकी पार्टी में कुछ लाभ मिलेगा। जिन लोगों को उनकी पार्टी ने पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया, अगर वे मेरे खिलाफ बोल रहे हैं तो अच्छा है कि वे बोलते हैं ताकि उन्हें कुछ मिल जाए, ”बिहार के सीएम ने चुटकी ली।

तेजस्वी यादव ने भी नीतीश के लिए पीएम पद पर कही ये बात

इसके अलावा सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सुशील मोदी को डिप्टी सीएम 2020 में बीजेपी ने बिहार में नहीं बनाया। मुझे बुरा लगा, राज्यसभा सांसद उनको बनाया गया। मुझे लगा था केंद्र सरकार में मंत्री बनाया जाएगा लेकिन वो भी नहीं बनाया गया। अब मेरे खिलाफ में बोल रहे हैं ताकी पार्टी में ईनाम मिल जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी कोई न कोई ऐसा मुद्दा लगातार उठा रही थी जिससे समाज में तनाव हो और उसका सियासी लाभ बीजेपी को मिले। यह बर्दाश्त नहीं कर सकते थे। इससे पहले बिहार सरकार में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी सीएम नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर कहा था कि अगर नरेंद्र मोदी पीएम हो सकते हैं तो नीतीश कुमार क्यों नहीं।

Leave a comment