मरना कबूल हैं लेकिन भाजपा...ऐसा क्या हुआ जो नीतीश कुमार को करना पड़ा इतना बड़ा ऐलान

मरना कबूल हैं लेकिन भाजपा...ऐसा क्या हुआ जो नीतीश कुमार को करना पड़ा इतना बड़ा ऐलान

Bihar Cm Nitish Kumar:बिहार की गलियों में सियासी हलचल जारी है। इस बीच बिहार के सीएम ने भाजपा पर निशाना साधते हुए बड़ा ऐलान कर दिया। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम मर जाएंगे लेकिन कभी भाजपा में शामिल नहीं होंगे। इतना ही नहीं सीएम ने कहा कि हमने भाजपा को काफी पीछे छोड़ दिया था लेकिन वह जबरदस्ती पीछे पड़कर साथ आ गए। उन्होंने कहा कि मरना कबूल है लेकिन भाजपा के साथ नहीं जाना।

सीएम नीतीश का बड़ा ऐलान

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमें अल्पसंख्यक का भी वोट मिला, अब भाजपा सब भूल गए कि वोट कैसे मिला था। इस बार हमें ही हराकर हमारा ही वोट लेकर जीत गए और अब बोल रहे हैं। हम तो अटल-आडवाणी के पक्ष में थे, अब ये लोग जो आ गए हैं सब कुछ बदल रहे हैं। नाम बदल रहे हैं।

भाजपा पर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि 2020में हम तो मुख्यमंत्री बनना नहीं चाहते थे, लेकिन इन्होंने जो किया सबने देखा। हम लोगों ने इन्हें कितनी इज्जत दी। वहीं चुनाव पर नीतीश कुमार ने कहाकि  चुनाव तो होने दीजिए इस बार, सबको पता चल जाएगा कि कितनी किसकी सीटें आती हैं।

बापू को लेकर नीतीश ने कही बड़ा बात

वहीं बापू की पुण्य तिथिपर नीतीश ने कहा कि बापू तो सबको बचा रहे थे, सबको लेकर चलते थे इसलिए तो उनकी हत्या हुई। ये किसी को नहीं भूलना है, ये लोग जितना भी भूलवाना चाहें, झगड़ा करवाना चाहें भूलना नहीं है। हमें तो मर जाना कबूल है उनके साथ जाना कबूल नहीं है।

Leave a comment