Nisarga Cyclone Live Updates : मुंबई में आज दोपहर आएगा खतरनाक ‘निसर्ग’ तूफान, जताई जा रही है भारी तबाही की आशंका, लोगो को दी घर में रहने की सलाह

Nisarga Cyclone Live Updates : मुंबई में आज दोपहर आएगा खतरनाक ‘निसर्ग’ तूफान,  जताई जा रही है भारी तबाही की आशंका, लोगो को दी घर में रहने की सलाह

नई दिल्ली अरब सागर में हवा के दबाव में परिवर्तन होने से बने चक्रवात 'निसर्ग' ने खतरनाक रूप ले लिया है. वहीं अब खबर है कि चक्रवाती तूफान निसर्ग बुधवार को यानि कि आज महाराष्ट्र के तट से टकराएगा. बटाया जा रहा है कि,  चक्रवात तूफान ‘निसर्ग’ के आज दोपहर महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के अलीबाग पहुचंने की संभावना है. यह तूफान आज सुबह यहां से 215 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम तथा रायगढ़ से करीब 165 किमी दक्षिण- दक्षिणपूर्व में अरब सागर के ऊपर फैला हुआ था. वहीं इसकी जानकारी मौसम विभाग ने दी है.

आपको बता दें कि, आज निसर्गजैसा खतरनाक चक्रवातमुंबई से टकराने की संभावना है. यह मुंबई से करीब 94 किमी की दूरी पर स्थित अलीबाग में आज दोपहर 1 से 4 बजे बीच जमीन से टकराएगा. इस समुद्री तूफान से बड़े पैमाने पर तबाही की आशंका है. महाराष्ट्र, गुजरात, केंद्र शासित दमन व दीयू और दादर नगर हवेली में लोगों की सुरक्षा के लिए तगड़े प्रबंध किए गए हैं. इस खतरनाक  तूफान निसर्ग को देखते हुए इंडिगो एयरलाइंस ने तीन फ्लाइट को छोड़कर आज मुंबई से अपनी आने-जाने वाली 17 फ्लाइट रद्द कर दी हैं.

वहीं मौसम विभाग की एक अधिकारी शुभांगी भूटे ने बताया कि निसर्ग तूफान गंभीर चक्रवाती तूफान बन गया है. हवा की रफ्तार 100-120 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी. पूरे रायगढ़, मुंबई, ठाणे, पालघर में भारी से भारी वर्षा की संभावना है. साथ ही मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, निसर्ग तूफान एक गंभीर चक्रवात में तब्दील हो गया है. सुबह 5:30 बजे यह अलीबाग से 165 और मुंबई से 215 किलोमीटर दूर है. मंत्री ने लोगों से घरों में ही रहने की सलाह दी है. साथ ही उन्होनें ये भी कहा है कि, मछुआरे समुद्र की ओर न जाएं. वहीं, अगले कुछ घंटों में कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र और गुजरात के तटीय इलाकों में भारी बारिश की आशंका भी जताई जा रही है.

Leave a comment