Nisarga Cyclone Hits Alibaug: महाराष्ट्र के अलीबाग में टकराया निसर्ग चक्रवात, कई इलाकों में चल रही तेज हवाएं और बारिश जारी

Nisarga Cyclone Hits Alibaug: महाराष्ट्र के अलीबाग में टकराया निसर्ग चक्रवात, कई इलाकों में चल रही तेज हवाएं और बारिश जारी

नई दिल्ली: एक ओर जहां देश कोरोना वायरस से दो चार हो रहा है तो वहीं, दूसरी ओर चक्रवात भी बड़ी परेशानी खड़ कर रहे है. अम्फान तूफान का शोर अभी शांत ही हुआ था. इसके बाद निसर्ग तूफान ने दस्तक दे दी. निसर्ग चक्रवात महाराष्ट्र के कई तटीय इलाकों से टकरा गया है.  अलीबाग में निसर्ग चक्रवात 100 किमीं प्रति घंटा की रफ्तार से टकराया है. जिससे कई इलाकों में तेज हवाएं चल रही है और बरसात भी जारी है. जिसको लेकर NDRF पूरी तरह से सतर्क है.

मौसम विभाग का कहना है कि लैंडफॉल को पूरा होने में करीब 3 घंटे लगेंगे. तेज हवाओं और बारिश के साथ कई जगहों पर पेड़ टूटकर गिर गए हैं. तेज हवा और बारिश के बीच लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है. वहीं, तटीय इलाकों में जाने से रोका गया है. सुरक्षा के मद्देनजर बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर ट्रैफिक की आवाजाही रोक दी गई है. महाराष्ट्र में NDRF की 21 टीमें तैनात की गई हैं. मुंबई, ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. ऐसे में लोगों को घरों से बाहर ना निकलने की सलाह दी गई है.

रत्नागिरी इलाके में समंदर में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं. चक्रवात निसर्ग का असर से उठ रही लहरें इतनी ऊंची हैं कि समंदर किनारे बंधे जहाज हिल रहे हैं. बता दें कि तूफान के टकराने से पहले मौसम विभाग ने मुंबई में हाई टाइड के आने की आशंका जताई. मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार रात 9:48 बजे मुंबई में हाई टाइड की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग ने कहा कि निसर्ग तूफान के दौरान 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की तूफानी हवाएं और समंदर में उठने वाली 6 फीट ऊंची लहरें मुंबई को फिर से पानी-पानी कर सकती हैं. हालांकि, मौसम विभाग ने इसको देखते हुए मुंबई की सुरक्षा के लिए NDRFकी टीमों को तैनात कर दिया है.

 

Leave a comment