Nisarga Cyclone Entry In Mumbai: निसर्ग तूफान की मुंबई में दस्तक, मचाया जमकर तांडव, उड़ गई मकान की छतें, गिर गए पेड़

Nisarga Cyclone Entry In Mumbai: निसर्ग तूफान की मुंबई में दस्तक, मचाया जमकर तांडव, उड़ गई मकान की छतें, गिर गए पेड़

नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच अम्फान चक्रवात के बाद निसर्ग चक्रवात ने भी ताडंव मचाना शुरू कर दिया है. निसर्ग तूफान ने मुंबई में दस्तक दे दी है. मुंबई के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बरसात हो रही है. तेज हवाओं से मकान तक की छतें भी उड़ गई है. कहीं पेड़ गिर गए है. लोग घरों में कैद है. तूफान की रफ्तार 120 किमीं प्रति घंटा बताई गई है.  समुन्द्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही है. लोगों को समुन्द्र से दूर रहने की सलाह दी गई है. समुन्द्र से उठ रही लहरों से जहाज को भी हिला कर रख दिया है.  प्रशासन ने समुन्द्र के पास  से लोगों को हटा दिया है.

वहीं, अलीबाग इलाके में भी तेज हवाओं और बरसात ने तांडव मचाया दिया है.  तेज हवाओं से कई जगह पेड़ भी गिर गए है. मुंबई में तूफान की वजह से बांद्रा वर्ली सी लिंक को बंद कर दिया गया है. समुद्र के ऊपर बने इस बड़े पुल पर काफी अधिक ट्रैफिक रहता है. लेकिन अब सुरक्षा की दृष्टि से इसे बंद कर दिया गया है. जिससे किसी भी प्रकार की हानि ना हो सके. निसर्ग तूफान को देखते हुए मौसम विभाग ने मुंबई में हाई टाइड के आने की संभावना जताई है. तूफान के दौरान 100 से 120 किमी. प्रति घंटे की तूफानी हवाएं और समुंद्र में उठने वाली 6 फीट ऊंची लहरें मुंबई को फिर से पानी-पानी कर सकती हैं.

बता दें कि कोरोना के संकट के दौर में उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में हाल ही में अम्फान तूफान ने जमकर तांडव मचाया था. जिसमें बहुत से लोग घरों से बेघर भी हो गए थे. बहुत से लोगों ने इस तूफान में अपनी जान भी गंवाई थी. जिसके बाद पीएम मोदी ने हवाई निरीक्षण भी किया था, केन्द्र सरकार ने तूफान ग्रस्त राज्यों के लिए मदद का भी एलान किया था. अब कोरोना संकट के बीच में अम्फान के बाद निर्सग जमकर तांडव मचा रहा है.

 

Leave a comment