निर्मला सीतारमण ने रुपये में गिरावट पर दिया रिएक्शन, बोलीं- रुपये अपनी जगह खुद बनाएगा

निर्मला सीतारमण ने रुपये में गिरावट पर दिया रिएक्शन, बोलीं- रुपये अपनी जगह खुद बनाएगा

Rupees vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपये में आई गिरावट को लेकर HTL समिट में एक सवाल का जवाब देते हुए सीतारमण ने कहा कि जब विपक्ष में रहते हुए हमारी पार्टी ने रुपये की कमजोरी को लेकर मुद्दा उठाया था, तब हालात अलग थे। उस दौरान UPA सत्ता में थी, उन्होंहने विस्तार से बताया कि उन पिछली चर्चाओं के बाद आज आर्थिक स्थिति बदल चुकी है।

आर्थिक इंफ्रास्ट्रकक्चचर में बदलाव का किया जिक्र

सीतारमण ने आर्थिक इंफ्रास्ट्रकक्चचर में आए बदलाव का जिक्र करते हुए कहा कि मैं बहुत सी बातें कहने के लिए उत्सुमक हूं। रुपये, मुद्रा विनिमय दरें वगैरह, लेकिन ये कुछ ज्यादा ही संवेदनशी हैं। यूपीए के समय महंगाई दर बहुत ज्यादा थी, अर्थव्यवस्था नाजुक थी और जब आपकी करेंसी पर भी असर पड़ता है तो कोई भी इससे प्रभावित होने से नहीं बचता।

कुछ फैक्टर्स बहुत ही खास हैं-वित्त मंत्री

करेंसी वैल्यूहवेशन में इकोनॉमी इंफ्रास्ट्रहक्चार के महत्वस को समझाते हुए सीतारमण ने रुपये को व्यापक आर्थिक संकेतकों के संदर्भ में देखने की अपील की। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था के बुनियादी सिद्धांतों पर गौर करें, हम जहां पर खड़े हैं, कुछ फैक्टर्स बहुत ही खास हैं, जो भारत को एक बहुत ही अलग स्थिति में रखते हैं। इस करेंसी चर्चा को इन वास्तकविकताओं के दायरे में रखना होगा।

Leave a comment