Nirbhaya case: निर्भया केस के दोषियों ने किया ICJ का रुख, क्या होगी 20 मार्च को फांसी?

Nirbhaya case: निर्भया केस के दोषियों ने किया ICJ का रुख, क्या होगी 20 मार्च को फांसी?

नई दिल्ली: निर्भया केस के दोषियों में से तीन ने इस बार इंटरनेशनल कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. वह अपनी फांसी की सजा को इच्छामृत्यु में तब्दील कराना चाहते हैं. दरअसल भारत में हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रपति तक ने इनकी फांसी पर मुहर लगा दी जिसके बाद कोई और ऑप्शन न देख दोषियों ने अब इंटरनेशन कोर्ट का रुख अपनाया है. बताया जा रहा है कि निर्भया की हत्या और गैंगरेप के दोषी अक्षय, पवन और विनय ने इंटरनेशनल कोर्ट में अर्जी लगाई है और सीजेआई यानी इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस से फांसी टालने की अपील की है.

दोषियों के वकील ए.पी. सिंह का कहना है कि दुनिया भर के लोगों की नजर इस केस पर बनी हुई है. और वे इसमें रुचि ले रहे हैं इसलिए उन्होंने ही इंटरनेशनल कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है क्योंकि विदेश में बसे भारतीयों को भारत की न्याय व्यवस्था पर भरोसा नहीं है जबकि दोषियों को भारतीय न्याय तंत्र और राष्ट्रपति पर पूरा भरोसा है. दोषियों का परिवार चाहता है कि राष्ट्रपति चारों को इच्छामृत्यु की इजाजत दें. हालांकि बताया जा रहा है कि इंटरनेशनल कोर्ट में वैश्विक मामले ही सुने जाते हैं इससे यह भी आशंका है कि आईसीजे इस पर ध्यान न दे.

बता दें कि निर्भया के चारों दोषियों को 20 मार्च को सुबह साढ़े 5 बजे फांसी दी जानी है और इसीसे दोषियों ने अपनी तरफ से ये अंतिम दांव चला है. गौरतलब है कि इसके पहले सुप्रीम कोर्ट दोषी मुकेश सिंह की उस याचिका को पहले ही खारिज कर चुका है जिसमें उसने अपने सभी कानूनी उपायों को यह कहते हुए बहाल करने का अनुरोध किया था कि उसके पुराने वकील ने उसे गुमराह किया था.

Leave a comment