No Night Curfew In Delhi : दिल्ली में नहीं लगेगा नाइट कर्फ्यू

No Night Curfew In Delhi :  दिल्ली में नहीं लगेगा नाइट कर्फ्यू

नई दिल्ली :  केजरीवाल सरकार ने आज कोरोना को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट फाइल की है. साथ ही यह जानकारी भी दी कि, अभी सरकार दिल्ली में कहीं भी नाइट कर्फ्यू लगाने के बारे में नहीं सोच रही है.

आपको बता दें कि,  दिल्ली उच्च न्यायालय ने आम आदमी पार्टी सरकार से कोरोना से निपटने के लिए जांच और कोरोना संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आए लोगों की पहचान पर ध्यान केन्द्रित करने को कहा है. साथ ही हाईकोर्ट ने यह भी कहा है कि, कोरोना जांच के नतीजे अब भी 24घंटे के अंदर नहीं आ रहे हैं, और इस पर गौर किए जाने की जरूरत है.

वहीं हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार को कहा कि, कोरोना की जांच के नतीजे मोबाइल फोन पर देने की कोशिश करें. बता दें कि, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी यह जानकारी दी थी कि, दिल्ली में कोरोना की दर में नवंबर की शुरुआत के बाद करीब 55 फीसदी की गिरावट आई है और अगले दो हफ्तों में इसमें और गिरावट आएगी.

Leave a comment