T-20 World Cup 2020: T-20 WC को लेकर बोले निक हॉकले- जब भी WC होगा, प्रशंसक स्टेडियम में देख सकेंगे सभी मैच

T-20 World Cup 2020: T-20 WC को लेकर बोले निक हॉकले- जब भी WC होगा, प्रशंसक स्टेडियम में देख सकेंगे सभी मैच

नई दिल्ली: कोरोना के इस दौर में T-20 वर्ल्ड कप होने के आसार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ढूंढ रहा है. हालांकि, टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर क्रिकेट ऑस्टेलिया के अंतरिम अध्यक्ष निक हॉकले का कहना है कि अगर ऑस्ट्रेलिया में 15 टीमों को प्रवेश मिलेगा तो फिर प्रशंसकों को प्रवेश क्यों नहीं मिल सकता. टी-20 विश्व कप के सभी मैचों को देखने के लिए प्रशंसकों को भी प्रवेश मिलेगा. सभी मैचों को प्रशंसक स्टेडियम में बैठकर देख सकते है.

बता दें कि निक होकले ने केविन रॉबर्ट्स की जगह ली है, जिन्हें हाल ही में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने निकाल दिया था जो वित्तीय परेशानियों से जूझ रहा है. कोविड-19 महामारी के कारण टी-20 विश्व कप के इस साल के अंत में आयोजन के लिए अलग-अलग संभावनाओं को ढूंढा जा रहा है, जिसमें से एक में इस टूर्नामेंट की मेजबानी खाली स्टेडियम में करना भी है.

वहीं, निक होकले का कहना है कि दर्शकों को अनुमति दी जाएगी, हालांकि अभी खिलाड़ियों, अधिकारियों और सहयोगी स्टाफ के साथ 15 टीमों की मेजबानी करना ‘पेचीदा’ लग रहा है, जिससे संकेत मिलता है कि ICC के टूर्नामेंट को स्थगित किया जा सकता है. निक होकले ने बताया कि इस समय हमारे सामने 15 टीमों को ऑस्ट्रेलिया में लाने की चुनौती है. अगर अंतरराष्ट्रीय यात्रा की अनुमति मिल जाए तो फिर दर्शकोम के बारे में भी सोचा जा सकता है हम भी विश्व कप को बिना दर्शकों को होते ए नहीं देखना चाहते है.

 

Leave a comment