NIA Raids In Srinagar And Delhi : टेरर फंडिंग केस में श्रीनगर और दिल्ली के नौ ठिकानों पर एनआईए की छापेमारी

NIA Raids In Srinagar And Delhi : टेरर फंडिंग केस में  श्रीनगर और दिल्ली के नौ ठिकानों पर एनआईए की छापेमारी

नई दिल्ली टेरर फंडिंग के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसीकी छापेमारी अभी जारी है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी आतंकियों का भंड़ाफोड़ करने में लगी है. इसी बीच गुरुवार कोराष्ट्रीय जांच एजेंसीकी श्रीनगर और दिल्ली के नौ ठिकानों पर छापेमारी जारी है. वहीं यह कार्रवाई एनआईए सीमा पार से होने वाली टेरर फंडिंग को लेकर कर रही है.

आपको बता दें कि, नौ ठिकानों पर एनआईए की छापेमारी चल रही है.उनमें से छह गैर सरकारी संगठन और ट्रस्ट शामिल हैं. जिनके नाम फलाह-ए-आम ट्रस्ट, चैरिटी अलायंस, ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन, जेके यतीम फाउंडेशन, सालवेशन मूवमेंट और जे एंड के वॉयस ऑफ विक्टिम हैं. वहीं गुरुवार सुबह एनआईए की टीम ने मोहम्मद जफर अकबर बट्ट के घर पर छापा मारा है.

वहीं सुबह एनआईए की टीम ने कश्मीर में अलग-अलग जगहों पर एक साथ छापे मारे हैं. इनमें श्रीनगर और बड़गाम के इलाके शामिल हैं. बता दें कि, टेरर फंडिंग मामले में छापे मारे गए हैं. एनआईए कई दिनों से मामले की जांच करने में लगी हुई है. साथ ही अब तक हुई जांच में जो सुराग मिले हैं उन्‍हीं के आधार पर यह छापेमारी की गई है.

Leave a comment