राहुल गांधी ने पीएम मोदी द्वारा संसद भवन के उद्घाटन करने पर उठाए सवाल कहा-‘संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति जी को....’

राहुल गांधी ने पीएम मोदी द्वारा संसद भवन के उद्घाटन करने पर उठाए सवाल कहा-‘संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति जी को....’

New Parliament House Inaugural: 28 मई को नए संसद भवन का पीएम मोदी के द्वारा उद्घाटन होना है। इस को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। जहां राहुल गांधी ने संसद भवन का उद्धाटन पीएम मोदी द्वारा कराए जाने पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति जी को ही करना चाहिए, प्रधानमंत्री को नहीं। बताते चलें,संसद भवन बनने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करके उनसे उद्घाटन का आग्रह किया था। जिसकी जानकारी लोकसभा सचिवालय ने गुरुवार को दी थी।

वहीं दूसरी तरफ  राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने जवाब दिया है उन्होंने कहा कि संसद भवन बनाने का पूरा प्रयास नरेंद्र मोदी जी का है। नरेंद्र मोदी के कोई अच्छे काम राहुल गांधी को नहीं दिखते हैं। इसके पहले भी कांग्रेस ने संसद भवन पर सवाल खड़े किए थे। कांग्रेस ने नए संसद भवन को पीएम मोदी के 'व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा वाली परियोजना' बताते हुए इसकी जरूरत पर सवाल उठाया था। कांग्रेस ने कहा था, ऐसी इमारत की क्या जरूरत है जब विपक्ष की आवाज बंद कर दी गई है।

बता दे, नई संसद के लोकसभा में 888 सदस्यों और राज्यसभा में 384 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था की गई है। फिलहाल के संसद भवन में लोकसभा में 550  जबकि राज्यसभा में 250 सदस्यों के बैठने की जगह है।

Leave a comment