भारत में नई Kawasaki Z900 BS6 लॉन्च

भारत में नई Kawasaki Z900 BS6 लॉन्च

Kawasaki ने अपनी स्पोर्ट्स-नेकेड बाइक Z900 का नया मॉडल भारत में लॉन्च कर दिया। 2020 Kawasaki Z900 में बीएस6 इंजन दिया गया है।

यह बीएस6 कम्प्लायंट इंजन वाली कावासाकी की पहली बाइक है। इसकी कीमत 8.5 लाख से 9 लाख रुपये है। बीएस4 मॉडल के मुकाबले इसकी कीमत करीब एक लाख रुपये ज्यादा है। Kawasaki Z900 के बीएस4 मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 7.69 लाख रुपये है।

कावासाकी जेड900 के लुक में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन इसमें कई लेटेस्ट फीचर शामिल किए गए हैं। कावासाकी की इस शानदार बाइक में अब चार राइडिंग मोड- स्पोर्ट, रेन, रोड और मैन्युअल मिलेंगे। साथ ही इसमें 3-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल और दो पावर मोड दिए गए हैं।

मॉडल में दिए गए इंजन काबीएस4 वर्जन के बराबर है, लेकिन अब यह इंजन बीएस6 कम्प्लायंट है। बीएस6 कावासाकी जेड900 में 948 cc इन-लाइन 4-सिलिंडर इंजन है। यह मोटर 9500 rpm पर 123 bhp का पावर और 7700 rpm पर 98.6 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

Leave a comment