Earthquake in Delhi: लगातार दूसरे दिन कांपी दिल्ली की धरती, 2.7 मापी गई तीव्रता

Earthquake in Delhi: लगातार दूसरे दिन कांपी दिल्ली की धरती, 2.7 मापी गई तीव्रता

Earthquake: भूकंप ने एक बार फिर दिल्ली के लोगों को झकझोर कर रख दिया है।जहां एक तरफ मंगलवार की रात तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए थे जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.6 मापी गई थी। वहीं दूसरी तरफ आज एक बार फिर से दिल्ली की धरती डोल गई है, जिसकी तीव्रता 2.7 मापी गई है।

बता दे कि दिल्ली एनसीआर में लोगों ने मंगलवार की रात करीब 10:22 पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए थे। इसकी तीव्रता 6.6 की गई थी।इसके अलावा भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदूकुश क्षेत्र में बताया गया था। यूएसजीएस ने बताया कि तुर्कमेनिस्तान, भारत, कजाकिस्तान, पाकिस्तान, तजाकिस्तान, उज़्बेकिस्तान, चीन और अफगानिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

वहीं पाकिस्तान में आए भूकंप के कारण छत,दीवार और घरों के गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा 6 लोग घायल हुए है। यहां भूकंप के कारण आठ घर क्षतिग्रस्त हो चुके है। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदू कुश क्षेत्र था। वहीं इसकी गहराई की बात करें तो ये कम से कम 180 किलोमीटर तक गहरा है। इस ही के साथ अधिकारीयों को कहना है कि जिले में नौ लोगों की मौत हो गई है। जबकि 100 से ज्यादा लोग घयल हो चुके है। अब बात करें अलग-अलग देशों में ये भूकंप के झटके भारत समेत अफगानिस्तान,किर्गिस्तान,ताजिकिस्तान,उज्बेकिस्तान और चीन में महसूस किए गए थे।

Leave a comment