Nepal: नेपाल में बड़ा उलटफेर, संसद भंग करने की सिफारिश

Nepal: नेपाल में बड़ा उलटफेर, संसद भंग करने की सिफारिश

नई दिल्ली: नेपाल में एक बड़ा उलटफेर होने की उम्मीद है. नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने तत्काल एक कैबिनेट बैठक बुलाई है. इस बैठक में संसद को भंग करने का निर्णय लिया गया. जिसके बाद नेपाल के पीएम केपी शर्मा कैबिनेट की सिफारिश को लेकर राष्ट्रपति के पास पहुंचे. इसके साथ ही राष्ट्रपति से संसद भंग करने की अपील की.

इसके साथ ही नेपाल के ऊर्जा मंत्री ऊर्जा मंत्री बरसमैन पुन ने कहा कि पीएम केपी शर्मा ओली द्वारा बुलाए गए एक आपातकालीन बैठक में, मंत्रिपरिषद संसद को भंग करने की सिफारिश करती है. "यह (सिफारिश) राष्ट्रपति को भेजी गई है.

इसके बाद नारायणजी श्रेष्ठ, सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि यह निर्णय जल्दबाजी में किया गया है क्योंकि आज सुबह कैबिनेट की बैठक में सभी मंत्री उपस्थित नहीं थे. उन्होंने कहा कि यह लोकतांत्रिक मानदंडों के खिलाफ है और राष्ट्र को पीछे ले जाएगा. इसे लागू नहीं किया जा सकता है.

आपको बता दें कि नेपाल में पिछले कई महीनों से सत्ता को लेकर तनातनी चल रही है. वहीं पीएम ओली और वरिष्ठ नेता पुष्प कमल के बीच लगातार तनातनी चली रही थी. वहीं इसको लेकर कई बैठक भी की गई थी. लेकिन दोनों के बीच की बातचीत नहीं बनी. वहीं वरिष्ठ नेता पुष्प कमल ने पहले पार्टी के टूटने की आशंका जताई थी.

Leave a comment