NEET-UG Paper Leak: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी की एनटीए ने नीट यूजी 2024 परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया है। एनटीए के मुताबिक पटना और गुजरात के गोधरा में कुछ सेंटरों पर परीक्षा में गड़बड़ी हुई है। इसके अलावा एनटीए ने ये भी कहा है कि इससे पूरा एग्जाम प्रभावित नहीं हुआ है।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अपने हलफनामे में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कहा है, सिस्टमैटिक फेलियर नहीं हुआ है। गोधरा में ओएमआर शीट का कोई मसला सामने नहीं आया है। बीते दिन सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सरकार और एनटीए से कहा था कि हम पेपर लीक के लाभार्थियों की संख्या जानना चाहते हैं। ये भी बताएं कि उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है।
सुप्रीम कोर्ट में सरकार ने कही थी ये बात
गौरतलब है कि इस माले में केंद्र सरकार ने भी हलफनामा दायर किया था। सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि जब तक ये सबूत नहीं मिल जाता कि पूरे भारत में पेपर लीक हुआ है, वो परीक्षा को रद्द नहीं करना चाहती है क्योंकि रिजल्ट घोषित किए जा चुके हैं। ऐसे में परीक्षा रद्द करना लाखों होनहार परीक्षार्थियों के साथ धोखाधड़ी होगी। केंद्र सरकार ने कहा था कि जांच में मिली लीड के आधार पर सेंट्रल एजेंसी आगे बढ़ रही है। पेपर लीक के पीछे कौन है, जल्द इसका पर्दाफाश होगा। हर पहलू पर गौर किया जा रहा है। भविष्य में ऐसे मामलों में दोषियों से सख्ती से निपटा जा सके, इसके लिए सरकार सार्वजनिक परीक्षा कानून लेकर आई है।
अब तक 10 लोग गिरफ्तार
नीट यूजी पेपर लीक मामले की जांच आर्थिक अपराध इकाई से सीबीआई के पास आने के बाद से सीबीआई की टीम पटना में ही है। जांच एजेंसी की आरोपियों से पूछताछ के साथ अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिशें भी जारी हैं। जांच एंजेंसी ने अपनी कार्रवाई के दौरान अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। इसी कड़ी में मंगलवार को पटना के कंकड़बाग में सीबीआई टीम ने पेपर लीक मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया है।
Leave a comment