NEET UG Paper Leak: NEET UG पेपर लीक के मामले में सरकार एक्शन मोड में है। शिक्षा मंत्रालय ने अब ये मामला सीबीआई को सौंप दिया है। सीबीआई ने शिक्षा मंत्रालय की शिकायत पर नया केस दर्ज किया है। अब जांच एजेंसी राज्यों में अलग अलग दर्ज एफआईआर को टेकओवर करेगी। जो राज्यों से आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं उनकी भी कस्टडी ली जाएगी। रविवार को जांच के लिए सीबीआई एक “बड़ी साजिश” की जांच के लिए बिहार और गुजरात के लिए टीमें भेजेगा।
सूत्रों के अनुसार, शिक्षा मंत्रालय ने ये बात स्वीकार की है कि 5 मई की परीक्षा में अनियमितताएं, धोखाधड़ी, प्रतिरूपण और अन्य कदाचार हुए हैं। बता दें, पिछले महीने से बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई नीट-यूजी पेपर लीक मामले की जांच कर रही है और अलग-अलग जगहों से 13लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है।
देवघर से 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया
इसके अलावा गुजरात पुलिस ने गोधरा में नीट-यूजी के लिए एक परीक्षा केंद्र पर कथित धोखाधड़ी के सिलसिले में एक कोचिंग सेंटर के प्रमुख सहित 6 दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया तो वहीं शनिवार तक इस मामले में झारखंड पुलिस ने देवघर से 6 लोगों को गिरफ्तार किया। इसके तार महाराष्ट्र से भी जुड़े जहां महाराष्ट्र में नांदेड़ ATS भी दो स्कूली शिक्षकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। दोनों ही जिला परिषद स्कूल के शिक्षक हैं। इन दोनों शिक्षकों का नाम संजय जाधव और जलील पठान हैं।
इन राज्यों से भी जुड़ चुके तार
वहीं नीट पेपर लीक का कनेक्शन इससे पहले बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान से सामने आ चुका है। इन राज्यों से कई लोगों की गिरफ्तारियां भी हो चुकी हैं। वहीं अब इनके अलावा अन्य राज्यों से भी पेपर लीक के तार जुड़ रहे हैं।
Leave a comment