फिनलैंड के Kuortane Games में लहराया तिरंगा, नीरज चोपड़ा के लड़खड़ाते कदमों ने जीता सोना

फिनलैंड के Kuortane Games में लहराया तिरंगा,  नीरज चोपड़ा के लड़खड़ाते कदमों ने जीता सोना

नई दिल्ली: ओलंपिक में गोल्ड मेडल लाने वाले नीरज चोपड़ा ने एक ओर कमाल करके दिखा दिया है। जिससे एक बार फिर पूरी दुनिया में भारत का नाम ऊंचा हो गया है। बता दें कि नीरज चोपड़ा ने फिनलैंड में कुओर्ताने गेम्‍स में जैवलिन थ्रो का गोल्‍ड मेडल जीता है। बारिश में लड़खड़ाते कदमों के बावजूद नीरज अपने लक्ष्‍य से नहीं डगमगाए और साबित कर दिया कि वे खरा सोना हैं।

आपको बता दें कि नीरज ने शनिवार को 86.69 मीटर तक जैवलिन थ्रो करके यह उपलब्धि हासिल की। नीरज ने ट्रिनिडाड एंड टोबैगो के केशरन वाल्‍कॉट और ग्रेनाडाके वर्ल्‍ड चैंपियन एंडरसन पीटर्स को हराकर ये गोल्ड मेडल हासिल किया है। 24 दिसंबर 1997 को हरियाणा के पानीपत में जन्‍में नीरज चोपड़ा ने अपने पहले ओलिंपिक में गोल्‍ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था। एक इंटरव्यू के जरिए नीरज ने बताया था कि जैवलिन थ्रो में आना महज एक इत्‍फाक था। नीरज बचपन में काफी मोटे थे। तब परिवार वालों ने मैदान पर दौड़ लगाने के लिए कहा था, ताकि शरीर फिट रहे।

 इस तरह जिंदगी में आया था नया मोड़ साल 2010 में चाचा सुरेंद्र अपने साथ नीरज को पानीपत के शिवाजी स्टेडियम में ले गए थे। वजन कम करने के लिए नीरज ने 15 दिन अभ्यास किया तो शरीर में दर्द हुआ। माता-पिता को शिकायत भी की। उन्हें कह दिया कि जो करना होगा चाचा करेगा। सीनियर जैवलिन थ्रोअर जयवीर सिंह ने जैवलिन थमा दी। 40 मीटर थ्रो किया और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। जयवीर ने बताया कि नीरज के हाथ तेजी से चलता है और लचक भी है।

नीरज चोपड़ा के इस कमाल पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी गदगद हुए हैं. अनुराग ठाकुर ने नीरज चोपड़ा का वीडियो ट्वीट किया और लिखा कि नीरज को सोना मिला हैउन्होंने फिर से कर दिखाया है. क्या शानदार चैम्पियन हैं. बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही नीरज चोपड़ा ने फिनलैंड में ही नेशनल रिकॉर्ड अपने नाम किया था। यहां हुए पावो नुरमी गेम्स में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता था, उन्होंने 89.30 मीटर दूरी पर भाला फेंका और अपने ही बनाए गए नेशनल रिकॉर्ड को तोड़ दिया था।

Leave a comment