Cyclone Nivar : तमिलनाडु में मंडरा रहा है चक्रवाती तूफान 'निवार' का खतरा, एनडीआरएफ टीमें हुई सतर्क

Cyclone Nivar : तमिलनाडु में मंडरा रहा है चक्रवाती तूफान 'निवार' का खतरा, एनडीआरएफ टीमें हुई सतर्क

नई दिल्ली :  जहां एक तरफ कोरोना ने पूरे देश में कोहराम मचा के रखा है. वहीं दूसरी तरफ बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान का खतरा बना हुआ है.  दरअसल, बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का इलाका चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है.

आपको बता दें कि, अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि, यह चक्रवाती तूफान कल तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों को पार करेगा. इस तूफान का नाम 'निवार' रखा गया है. वहीं मॉनसून 2020के बाद बंगाल की खाड़ी में बनने वाला यह पहला चक्रवाती तूफान है.

वहीं इस खतरनाक तूफान को देखते हुए एनडीआरएफ की छह टीमें कुड्डालोर और चिदंबरम के लिए रवाना हो गई हैं. बता दें कि, जिस समय यह सिस्टम चक्रवाती तूफान की क्षमता में आएगा उस समय इसकी चेन्नई से दूरी लगभग 250 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में रहेगी और 150 किमी दूर रह जाएगा तभी इसके भीषण चक्रवाती तूफान बनने की संभावना है.

Leave a comment