कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया से मिलेंगे एनसीपी प्रमुख शरद पवार

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया से मिलेंगे एनसीपी प्रमुख शरद पवार

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर अबतक तस्वीर साफ नहीं हो पाई है। रविवार को दिल्ली में एनसीपी प्रमुख शरद पवार की कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ भी अहम बैठक होने वाली थी, जोकि टल गई।

बताया जा रहा है कि ये बैठक आज होगी। वहीं दूसरी ओर आज ही कांग्रेस की शिवसेना के साथ भी बैठक होनी है। इस बीच रविवार की शाम एनसीपी प्रमुख शरद पवार के पुणे स्थित आवास पर पार्टी की कोर कमिटी की बैठक गई। जिसमें सरकार गठन को लेकर कई अहम बिंदुओं पर चर्चा हुई। अब, सबकी नजरें आज की होने वाली बैठकों पर टिकी हुई है...बताया जा रहा है कि पवार और सोनिया के बीच बैठक के बाद राज्य में नई सरकार के गठन के बारे में अंतिम मुहर लग सकती है। चर्चा है कि तीनों पार्टियों यानी शिवसेना-राकांपा और कांग्रेस के बीच मंत्रालयों को लेकर न्यूनतम साझा पत्र तैयार हो चुका है।

 

Leave a comment