Drugs Case: ड्रग्स मामले में NCB ने अर्जुन रामपाल से की 7 घंटे पूछताछ, दिया इन सवालों का जवाब

Drugs Case: ड्रग्स मामले में NCB ने अर्जुन रामपाल से की 7 घंटे पूछताछ, दिया इन सवालों का जवाब

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल से ड्रग्स मामले में एनसीबी ने आज करीब सात घंटे तक पूछताछ की. खास बात यह है कि एनसीबी ने उनके विदेशी दोस्त को 25 नवंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बता दें कि एनसीबी ने पूछताछ के लिए अर्जुन रामपाल को समन जारी किया था.

वहीं पूछताछ के बाद एक्टर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि किसी भी निर्दोष की प्रतिष्ठा का कत्ल करना गलत है. मेरा ड्रग्स से कोई लेना देना नही है. मगर इस केस को लेकर एनसीबी जो काम कर रही है वो सही है. उन्होंने आगे कहा कि जिन मामलों की जांच एनसीबी कर रही है, एनसीबी को भी इस पर यकीन हो गया है कि उनका इस केस से कोई लेना देना नहीं है.
 
इसके अलावा अर्जुन रामपाल ने अपने घर में मिली दवाईयों के बारे में सफाई देते हुए कहा कि मेरे घर से जो दवा मिली उसकी प्रिस्केपशन मेरे पास मौजूद है जिसे जांच टीम को सौंप दी गई है. इस केस की जांच के सिलसिले में मैं टीम का सहयोग कर रहा हूं. एनसीबी ने अर्जुन रामपाल के दोस्त पॉल बरटेल को भी गिरफ्तार कर लिया है. पॉल पकड़े गए ड्रग सप्लायर अजीसियालस डेमेट्रिएड्स का करीबी है.
 
 
 
 
 
 

Leave a comment