Ram Madhav On NC And PDP: जम्मू कश्मीर में जैसे-जैसे मतदान की तारीखें नजदीक आ रही हैं, वैसे-वैसे जुबानी जंग बढ़ती जा रही है। भाजपा लगातार नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी पर हमलावर नजर आ रही है। वहीं, नेशनल कांफ्रेंस के घोषणा पत्र के बहाने भाजपा कांग्रेस पर भी हमला करते दिखाई दे रही है। इस बीच भाजपा प्रभारी राम माधव का ताजा बयान सामने आया है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर की दोनों स्थानीय पार्टियों पर जमकर निशाना साधा है। राम माधव ने दावा किया है कि NC और PDP चुनाव जितने के लिए आतंकियों की मदद ले रहे हैं। बता दें, जम्मू कश्मीर में एक लंबे अंतराल के बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। कुल तीन चरणों में चुनाव होने हैं। इसको लेकर अब राजनेताओं की सभाएं भी शुरु हो गई हैं।
राम माधव ने क्या कहा?
जम्मू कश्मीर के प्रभारी राम माधव ने कहा कि हमने जम्मू कश्मीर को नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी के खानदानी राज से आजाद कराया है। उन्होंने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि जिनकी वजह से जम्मू और घाटी के लोग पिछले 34 सालों से बहुत बड़ी त्रासदी झेल रहे हैं उनसे इस चुनाव में मुक्ति मिलेगी। राम माधव ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी आतंकियों की मदद ले रही हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा जम्मू कश्मीर में एक नया इतिहास रच रही है। जो दल पुराने बुरे हालात को वापस लाने के लिए चुनाव लड़े हैं, उन्हें हराना होगा। भाजपा के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर में नई सरकार बनेगी।
कब होंगे चुनाव?
जम्मू-कश्मीर में 3 चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। पहले चरण की वोटिंग 18 सितंबर को, दूसरे चरण की वोटिंग 25 सितंबर को और तीसरे चरण की वोटिंग 1 अक्टूबर को होनी है। वहीं, वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को की जाएगी। जम्मू-कश्मीर के राज्य का दर्जा जाने और अनुच्छेद 370 के खात्मे के बाद ये पहले विधानसभा चुनाव हैं। इन चुनावों की एक और खास बात यह है कि अब जम्मू-कश्मीर में विधानसभा सीटों का परिसीमन हो चुका है और सूबे में कुल 90 विधानसभा सीटें हो गई हैं। यानी कि अब किसी भी पार्टी या गठबंधन को बहुमत हासिल करने के लिए कम से कम 46 सीटों की दरकार होगी।
Leave a comment