Nawazuddin Siddiqui Birthday Special : बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से लोहा मनवा चुके एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का जन्मदिन आज, ऐसा रहा उनका जीवन संघर्ष

Nawazuddin Siddiqui Birthday Special : बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से लोहा मनवा चुके एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का जन्मदिन आज, ऐसा रहा उनका जीवन संघर्ष

नई दिल्ली :  बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से लोहा मनवा चुके मशहूर एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का आज जनमदिन है.उनका जन्म 19 मई 1974 को हुआ था. बॉलीवुड में सफलता इतनी आसानी से नहीं मिल जाती. खासकर उनके लिए इसकी राह मुश्किल है जिन्हें सुंदरता की कसौटी पर परखा जाता है. उन्ही सब कसौटीयों को पार करते हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज बॉलीवुड का एक अहम चेहरा बन गए है. चलिए आज उनके जनमदिन के खास मौके पर जानते है उनसे जुड़े कुछ दिलचस्प बातें.

आपको बता दें कि, बॉलीवुड के मशहूर और हुनर से भरपूर एक्टरों में शूमार एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का आज जनमदिन है. साथ ही आज नवाजुद्दीन 46 साल के हो गए है. एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने साल 1999 में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म सरफरोश के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. वहीं 13 सालों बाद फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर से नवाजुद्दीन सिद्दीकी को जबरदस्त पहचान मिली. इस फिल्म से पहले तक नवाज ने कई छोटे-मोटे रोल्स भी किए थे और उनका एक्टिंग करियर काफी संघर्षों से भरा रहा था.

वहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी उत्तर प्रदेश के शहर मुजफ्फरनगर के कस्बे बुढ़ाना में पैदा हुए है. इस कस्बे में नवाज को कोई फिल्मी माहौल नहीं मिला. 80 के दशक के आखिरी दौर का ये वक्त था जब टीवी घर मे होना बड़ी शान माना जाता था. कस्बे और छोटे शहर में कलर टीवी नहीं पहुंचा था. जवान होते लोग छुप-छुप के ब्लैक एंड व्हाइट टीवी देखा करते थे. मौहल्ले भर के बच्चे एक ही घर में टीवी देख रहे होते थे क्योंकि अमूनन मुहल्ले में एक या दो टीवी ही हुआ करते थे. नवाज भी टीवी देखते और दूसरे काम छोड़ देर तक टीवी के सामने रहते, यहीं से एक सपना नवाज के मन में पल गया.

साथ ही नवाज ने दिल्ली में साल 1996 में दस्तक दी जहां उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से अभिनय की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद वह किस्मत आजमाने मुंबई चले गए. वहीं अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी का जो बॉलीवुड में मुकाम है उसे पाना बिल्कुल भी आसान नही है. आज वह किसी की भी पहचान के मोहताज नही है.

Leave a comment