Nawajuddin Siddiqui And Farah Khan On Tablighi Markaz :नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने लॉकडाउन के बीच मरकज पर सवाल उठाए, फराह ने भी ट्विटर के जरिये दी नसीहत

Nawajuddin Siddiqui And Farah Khan On Tablighi Markaz :नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने लॉकडाउन के बीच मरकज पर सवाल उठाए, फराह ने भी ट्विटर के जरिये दी नसीहत

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी को तो आप जानते ही होंगे. अपनी एक्टिंग के लिए मशहूर नवाजुद्दीन ने काफी दिनों बाद कोई बयान दिया है. बता दें कि देश पर इस समय चल रहे कोरोना स़ंकट पर नवाजुद्दीन भी सरकार का समर्थन करते दिख रहे हैं. दरअसल हाल ही में राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज मामले पर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. इस पर नवाज ने भी अपने विचार व्यक्त किए और एक वेब पोर्टल के साथ बातचीत में कहा कि अगर सरकार ने लॉकडाउन के लिए कहा है तो हर किसी को इसे पूरे सम्मान के साथ फॉलो करना चाहिए. 
 
बता दें नवाजुद्दीन ज्यादातर विवादित मामलों से दूर ही रहते हैं और कभी भी कोई बात कहते नजर नहीं आते. लेकिन इस बार उन्होंने कोरोन संकट पर मरकज कार्यक्रम को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जब सरकार ने लॉकडाउन के लिए कहा है तो इसका मतलब लॉकडाउन ही होता है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप किस धर्म से ताल्लुक रखते हैं. सरकार द्वारा लागू किए गए लॉकडाउन का उल्लंघन करके आप न सिर्फ अपनी खुद की जिंदगी खतरे में डाल रहे हैं बल्कि आप कई औरों की जिंदगी को भी खतर में डाल रहे हैं.
 
बता दें न केवल नवाज बल्कि मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान ने अपने ट्वीट में इसी मसले पर लिखा है कि इस वक्त पर तबलीगी जमात द्वारा इस जलसे का किया जाना बहुत गैरजिम्मेदाराना है. इसे कोई धार्मिक मुद्दा मत बनाइए ये एक सामाजिक जिम्मेदारी है. वैश्विक आपदा के इस वक्त पर धर्म के नाम पर किसी भी तरह की भीड़ का इकट्ठा किया जाना अभी गलत है.
 
ज्ञात हो हाल ही में मरकज के मौलाना साद का एक ऑडियो टेप काफी वायरल हुआ है जिसमें साद लोगों को ये सलाह दे रहे हैं कि कोरोना वायरस के डर से लोग मस्जिदों को छोड़कर नहीं भागें. आदेश नहीं मानने के बाद मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने मौलाना साद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. दरअसल राजधानी दिल्ली में बीते एक सप्ताह में लाॅकडाउन के बीच सभी से अनुरोध किया गया था कि सब लोग अपने घर पर ही रहें लेकिन इसके बावजूद देश और दुनिया के लोग इस मरकज में जुटे जिसका खामियाजा आज भुगतना पड़ रहा है और अचानक ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में भारी इजाफा हो गया है. 
 
 

Leave a comment