नवाब मलिक ने फडणवीस पर लगाया बड़ा आरोप, ‘नकली नोटों के धंधे में पूर्व सीएम का कनेक्शन’

नवाब मलिक ने फडणवीस पर लगाया बड़ा आरोप, ‘नकली नोटों के धंधे में पूर्व सीएम का कनेक्शन’

नई दिल्ली:  ड्रग्स मामले में फंसे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान जमानत पर रिहा हो गए है। इसके बाद भी महाराष्ट्र में सियासी भूचाल मचा हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक पर जमकर हमला किया है। नवाब मलिक ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए फडणवीस पर पलटवार किया है।

नवाब मलिक ने कहा कि 8 नवंबर 2016 को देश में नोटबंदी की गई थी। देश भर में जाली नोट पकड़े जाने लगे थे लेकिन 8 अक्टूबर 2017 तक महाराष्ट्र में एक भी जाली नोट का मामला सामने नहीं आया था क्योंकि देवेंद्र फडणवीस के संरक्षण में जाली नोट का खेल महाराष्ट्र में चल रहा था। 8 अक्टूबर 2017 को राजस्व खुफिया निदेशालय ने BKC (बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स) में छापेमारी की जिसमें 14.56 करोड़ के जाली नोट पकड़े थे। इस मामले को दबाने के लिए देवेंद्र फडणवीस ने मदद की थी। जाली नोट का नेक्सेस ISI-पाकिस्तान-दाऊद वाया बांग्लादेश देश में फैलाया जाता है।

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि मैं एक ऐसे शख्स के खिलाफ लड़ रहा हूं जो बेगुनाह लोगों को फर्जी मामलों में फंसा रहा है। उन्होंने कहा कि देवेंद्र फडणवीस न केवल मेरे मुद्दे को मोड़ रहे हैं बल्कि एक अधिकारी (समीर वानखेड़े) का बचाव करने की भी कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि वो उनका करीबी है।

आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कल नवाब मलिक पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि चार प्रॉपर्टी में 100% अंडरवर्ल्ड का एंगल है, मेरे पास जो सारे सबूत हैं मैं वो सक्षम प्राधिकारी को दूंगा। मैं ये सारे सबूत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार को भी दूंगा ताकि उनको भी पता चले कि उनके मंत्रियों ने क्या गुल खिलाए हैं

देवेंद्र फडणवीस ने कहाथा कि नवाब मलिक आपने मुंबई के गुनहगारों, मुंबई में बम विस्फोट करने वालों से जमीन क्यों खरीदी? ऐसी कौन सी बात थी कि जिसके कारण मुंबई के गुनहगारों ने एलबीएस रोड पर तीन एकड़ जमीन आपको 20 लाख रुपये में दे दी?

पूर्व सीएम ने कहा था कि नवाब मलिक के परिवार ने अंडरवर्ल्ड के लोगों से जमीन खरीदी थी. यह भी कहा गया कि जमीन को दाऊद के लोगों से सस्ते में खरीदा गया। देवेंद्र फडणवीस ने नवाब मलिक से सवाल किया कि उनके परिवार ने आखिर मुंबई हमले के दोषियों से जमीन क्यों खरीदी।

Leave a comment