Navratri 2020: हिंदू नववर्ष के साथ नवरात्र शुरू, लाॅकडाउन के चलते घर पर ही करें मां की आराधना

Navratri 2020: हिंदू नववर्ष के साथ नवरात्र  शुरू, लाॅकडाउन के चलते घर पर ही करें मां की आराधना

नई दिल्ली: देश में चैत्र नवरात्र यानी बासंतिक नवरात्र आज से शुरू हो गया है। साथ ही आज से हिंदू नववर्ष भी शुरू हुआ है. वहीं इस चैत्र नवरात्र की नवमी दो अप्रैल को मनाई जाएगी और इसी के साथ दशमी तीन अप्रैल को होगी. वहीं कोरोना वायरस के दिन पर दिन बढ़ते प्रकोप केचलते पूरे हिंदुस्तान को ही लॉक डाउन कर दिया गया है, हर तरफ कर्फ्यू की स्थिति है. इसी बीच देश में नवरात्रे शूरू हो गए है और शहरों के मंदिरों के कपाट भी बंद कर दिए गए हैं।

आपकों बता दें कि देश में नवरात्रे शुरू हो चुके है. भारत में नवरात्रे खूब धूम-धाम से मनाए जाते है, साथ ही नवरात्रों के बड़े-बड़े मेले भी लगाए जाते है. जहां दूर-दूर से जनता नवरात्री के इन पावन अवसर पर आती है. वहीं अब माहोल पहले जैसा नही हैं जिसकी वजह से श्रद्धालुओं को घर पर रह कर ही पूजा करनी पडेगी. साथ ही पूजा आयोजन समितियों ने भी इस वर्ष किसी भी तरह के आयोजन नहीं करने का निर्णय लिया है.कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष सिर्फ नियमानुसार पूजा-अर्चना की जाएगी. पंडित व आचार्यों ने श्रद्धालुओं से नवरात्र के दौरान अपने-अपने घरों में ही कलश स्थापना कर नवरात्र की पूजा करने की अपील की है.                             

हर जगह लॉक डाउन के चलते लोगों को पूजा का समान लेने में भी बहुत परेशानी हुई. कोरोना वायरस के कारण इस बार नवरात्रों की तैयारियां भी बहुत प्रभावित हुई हैं. वहीं मंगलवार की सुबह सामानों की खरीदारी के लिए किराना दुकानों पर भक्तों की भारी भीड जुटी रही. कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों का ज्यादा घर पर रहना ही बेहतर है, घर में बैठ कर ही ‘माता दुर्गा’ की पूजा आराधना करना बेहतर है. हां अगर आप चाहें तो किसी मंदिर की बजाय परिवार के लोग मिलकर घर में सत्संग कीर्तन का आनंद उठा सकते हैं इससे आप सुरक्षित रहेंगे.                     

 

Leave a comment