Navratri 2020: शारदीय नवरात्रि तिथि, घट स्थापना शुभ मुहूर्त और महत्व

Navratri 2020: शारदीय नवरात्रि तिथि, घट स्थापना शुभ मुहूर्त और महत्व

नई दिल्ली. शारदीय नवरात्रि 2020 पर्व की शुरुआत शनिवार 17 अक्टूबर कल से शुरू होने जा रहे हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार अश्विन माह के शुक्ल पक्ष के नवरात्रों को शारदीय नवरात्रि कहते हैं.  महानवमी का त्योहार 25 अक्टूबर तक चलेंगे. इस बार के शारदीय नवरात्रि अति शुभ हैं क्योंकि मां दुर्गा के यह व्रत पूरे नौ पड़ रहे हैं. इन नौ नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. मान्यता है कि इन नौ दिनों में की गई पूजा का फल अवश्य मिलता है.

Navratri 2020: शारदीय नवरात्रि 2020 में घट स्थापना का महत्व
 
नवरात्रि साल में दो बार मनाए जाते हैं. साल के पहले नवरात्रि को चैत्र के नवरात्रि कहते हैं और दूसरे को शारदीय नवरात्रि. इन नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों नौ स्वरूपों शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धदात्री की पूजा की जाती है. नवरात्रि का पहला दिन सबसे महत्वपूर्ण होता है जिस दिन घट स्थापना की जाती है. इस दिन मां शैलपुत्रि की पूजा की जाती है.
 
घटस्थापना (कलश स्पापना) शुभ मुहूर्त
 
घट स्थापना मुहूर्त का समय - 17 अक्टूबर - शनिवार - सुबह 06:27 से सुबह 10:13 तक है.
घटस्थापना के लिए अभिजित मुहूर्त  - 17 अक्टूबर - शनिवार - सुबह 11:44 से सुबह 12:29 तक रहेगा
 
 
 
 

Leave a comment