
MoCA Imposes Fare Cap On Airlines:भारत की सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइन इंडिगो के संकट ने पूरे विमानन क्षेत्र को हिला दिया है। हजारों उड़ानें रद्द होने से यात्री काफी ज्यादा परेशान हैं और अन्य एयरलाइंस के किराए आसमान छू रहे थे। लेकिन अब नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) ने सख्त कदम उठाते हुए सभी एयरलाइंस पर तत्काल प्रभाव से फेयर कैप लागू कर दिया है। यानी अब एयरलाइंस किसी भी रूट पर ज्यादा किराया नहीं ले सकेंगी। यह कदम यात्रियों को महंगे टिकटों से बचाने के लिए उठाया गया है।
MoCA ने लगाया फेयर कैप
इंडिगो की दिक्कतों से अन्य एयरलाइंस के किराए में भारी उछाल आया। यात्रियों की शिकायतों और सोशल मीडिया पर हंगामे के बाद MoCA ने 6 दिसंबर को तत्काल प्रभाव से प्रभावित रूट्स पर फेयर कैप लगा दिया है। यह कैप उन सेक्टरों पर लागू है, जहां इंडिगो की क्षमता कम होने से सीटों की कमी है और अन्य एयरलाइंस अवसरवादी मूल्य निर्धारण कर रही थीं। MoCA के निर्देशों के मुताबिक एयरलाइंस को उचित और यथोचित किराए सुनिश्चित करने होंगे। रीयल-टाइम मॉनिटरिंग के लिए एयरलाइंस और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के साथ समन्वय।
इसके अलावा उल्लंघन करने पर तत्काल कार्रवाई होगी। बता दें, कैप अस्थायी है और ऑपरेशंस सामान्य होने तक रहेगा। MoCA ने कहा कि यह कदम वरिष्ठ नागरिकों, छात्रों और मेडिकल इमरजेंसी वाले यात्रियों को वित्तीय बोझ से बचाने के लिए है। साथ ही, DGCA ने FDTL नियमों को तत्काल स्थगित कर दिया और इंडिगो को फरवरी 2026 तक छूट दी, लेकिन साप्ताहिक रिपोर्टिंग की शर्त पर। एक चार सदस्यीय जांच समिति भी गठित की गई है।
Leave a comment