Mallikarjun Kharge Statement: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को राज्यसभा में कहा कि महाकुंभ में पिछले दिनों भगदड़ के दौरान 'हजारों' लोगों की मौत हो गई जिस पर सदन में हंगामा हुआ और सभापति जगदीप धनखड़ ने उनसे बयान वापस लेने को कहा।
आज संसद में बजट सत्र के दौरान खूब हंगामा देखने को मिला। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के सदन में आते ही विपक्षी सांसदों ने महाकुंभ भगदड़ की घटना पर चर्चा करने की मांग शुरु कर दी। अपनी इस मांग को लेकर विपक्ष ने सदन में काफी हंगामा किया। जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पिछले दिनों महाकुंभ में हुई भगदड़ के दौरान कई लोगों ने अपनी जान गवाई है। लेकिन अब उनके इस बयान पर भी हंगामा हो गया। उन्हें कहा गया कि वो अपना बयान वापस लें।
मल्लिकार्जुन खरगे ने किया दावा
बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पिछले दिनों महाकुंभ में हुई भगदड़ में हजारों लोगों की मौत हुई है। लेकिन अगर ऐसा नहीं है तो मौतों का सही आंकड़ा बताया जाए। खरगे के इतना कहते ही सदन में हंगाना होने लगा।
लेकिन मल्लिकार्जुन खरगे यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा कि मेरा ये बयान किसी को दोषी ठहराने के लिए नहीं है। लेकिन हमें इतना तो पता होना चाहिए कि महाकुंभ में हुई भगदड़ में कितने लोग मारे गए? इसके बाद भी मैं गलत हूं तो मैं सबसे माफी मांगूंगा।
जगदीप धनखड़ ने जताया विरोध
मल्लिकार्जुन खरगे के इस बयान पर सभापति जगदीप धनखड़ ने विरोध जताया। उन्होंने खरगे से अपना बयान वापस लेने का आग्रह किया। सभापति धनखड़ आगे कहते है कि मैं अपील करता हूं कि इस सदन में जो भी कहा जाता है, उसका बहुत महत्व होता है। इस पर खरगे पलटवार करते हुए कहते है कि उन्होंने ये आंकड़े किसी को दोषी ठहराने के लिए नहीं बताए हैं।
Leave a comment