NIA: राष्ट्रीय जांच एजेंसी के हाथ लगी बड़ी सफलता, 9 आतंकी गिरफ्तार

NIA: राष्ट्रीय जांच एजेंसी के हाथ लगी बड़ी सफलता, 9 आतंकी गिरफ्तार

नई दिल्ली: भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. एनआईए की टीम ने शनिवार की सुबह केरल और पश्चिम बंगाल के कई इलाके में छापेमारी की. इस छापेमारी में आतंकवादी संगठन अलकायदा के नौ आतंकियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए सभी आतंकी देश के कई बड़े शहरों में हमला करने वाले थे.

यह सभी आतंकी देश की राजधानी के साथ कई बड़े शहरों में आतंकी हमला करने वाले थे. जांच एजेंसी के अधिकारियों के अनुसार इन सभी आतंकी के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी. इसके जिसके बाद अधिकारियों ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और केरल के एर्नाकुलम में छापेमारी की, और 9 आतंकवादियों को गिरप्तार किया. अधिकारियों के अनुसार के यह सभी आतंकी सोशल मीडिया के जारिए आतंकी संगठन से जुड़े है. इन सभी आतंकवादियों को अलकायदा के आतंकियों कट्टरपाथी बनाया था.

एनआईए ने इन सभी आतंकियों के पास से बंदूक और कई हथियार भी बरामद किया. इसके साथ ही उन्होंने इन सभी आतंकी के पास से कई देश विरोधी दस्तावेज भी बरामद किए. यह सभी आतंकी फड़ जुटाने का काम कर रहे है. यह सभी आतंकी देश की राजधानी दिल्ली में जाने की योजना बना रहा है. उनकी पहचान मुर्शीद हसन, इयाकुब विश्वास, मोसरफ हुसेन के रूप में की गई है. इसके साथ ही नयमुस साकिब, सुफियान, मैनुल मोंडल, लेउ यीन अहमद, अल मामुन कमाल, अतीतुर रहमान ये सभी मुर्शिदाबाद के है. फिलहाल एनआईए ने बताया कि इन सभी आतंकी को गिरफ्तार को इन सभी से पूछताछ की जा रही है.  

Leave a comment