National Girl Child Day: बालिका दिवस के मौके पर PM मोदी ने बेटियों को किया सलाम, जानें क्यों मनाया जाता है

National Girl Child Day: बालिका दिवस के मौके पर PM मोदी ने बेटियों को किया सलाम, जानें क्यों मनाया जाता है

नई दिल्ली: देश भर में आज बालिका दिवस मनाया जा रहा है.इसकी शुरुआत 2009 में की गई थी. इस दिन भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने1966 मेंप्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. इस दिन बलिका दिवस समाज में बालिकाओं को उनके अधिकारों दिलाने और उन्हें जागरूक किया जाता है. साथ ही उनके साथ होने वाले भेदभाव के प्रति भी लोगों को जागरुक किया जाता है. .

इस दिन पर पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय बालिका दिवस पर, हम अपनी देश की बात और ​​विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियों को सलाम करते हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने कई पहल की हैं, जो बालिकाओं को सशक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित करती हैं, जिसमें शिक्षा तक पहुंच, बेहतर स्वास्थ्य सेवा और लिंग संवेदनशीलता में सुधार शामिल है.

देश के गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी के आवाहन पर ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ को देश ने जनअभियान बनाया, जिससे विद्यालयों में बेटियों के नामांकन में बढ़ोतरी व लिंगानुपात में अभूतपूर्व सुधार हुआ है. राष्ट्रीय बालिका दिवस पर हम देश की बातको आत्मनिर्भर बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर मैं देश की सभी बेटियों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. बेटियां हमारे परिवार, समाज और देश का अभिमान होती हैं. वे देश की रक्षा से लेकर जीवन के हर क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं. हमारी बेटियां हमारा गर्व है.

 

Leave a comment