नंदकिशोर गोयनका- वोट डालना गाय को खाना खिलाने जैसा पुण्य का काम

नंदकिशोर गोयनका- वोट डालना गाय को खाना खिलाने जैसा पुण्य का काम

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश की 90 सीटों पर मतदान जारी है। हिसार में समाजसेवी एवं गौभक्त नंदकिशोर गोयनका ने सीएवी स्कूल में जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

उन्होंने मीडिया से बातचीत में हरियाणा के वोटरों से अपील करते हुए कहा कि वे घरों से बाहर आएं और अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें। गौ भक्त नंद किशोर गोयनका ने कहा कि मतदान करना तो गाय को खाना खिलाने जैसा पुण्य का काम है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्यौहार वोट डालना है।

समाजसेवी नंद किशोर गोयनका ने कहा कि मतदान करने से 5 साल के लिए हमें सशक्त सरकार मिलती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की उन्नति के लिए सभी को अपनी सहभागिता दिखानी चाहिए।

इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर मतदाताओं से अपने वोट डालने की अपील की है। पीएम मोदी ने कहा, 'हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान का दिन है। सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और लोकतंत्र के इस पर्व में भागीदार बनें।

वहीं प्रदेश के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल ने लोगों से भी मतदान की अपील की। उन्‍होंने ट्विटर पर लिखा, 'पहले मतदान तब जलपान'।मैं अपना वोट डालने जा रहा हूं। प्रदेश के सभी नागरिकों से विनम्र अनुरोध करता हूं कि आप भी अपने मतदान केंद्र पर जाकर मताधिकार का प्रयोग ज़रूर करें। मजबूत सरकार बनाने के लिए आपका एक-एक वोट निर्णायक है।

Leave a comment