IPL 2020 : कोलकाता पर जीत दर्ज कर अंक तालिक में पहले स्थान पहुंची मुंबई

IPL 2020 : कोलकाता पर जीत दर्ज कर अंक तालिक में पहले स्थान पहुंची मुंबई

दिल्ली: कोरोना काल के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के 24 वें दिन मेंमुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 08 विकेट से हरा दिया. मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स 08 विकेटसे हरा कर इस सीजन में छठवीं जीत दर्ज की और अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई कोलकाता की टीम 20ओवर में 148 रनों का लक्ष्य मुंबई इंडियंस दिया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडियन प्रीमियर लीग की टीम ने 20ओवर में 8विकेट खोकर 149 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. मुंबई इंडियंस के शुरूआत शानदार रही. मुंबई इंडियंस के सालामी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक पहली विकेट के लिए शानदार पारी खेली. दोनों ने पहले विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी खेली. क्विंटन डी कॉक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों में चक्कों और 3 छक्कों की मदद से 78 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इसके साथ ही कप्तान रोहित शर्मा ने 35 रनों का पारी खेली और मुंबई इंडियंस की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया.

कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ सिर्फ पैट क्यूमिंस 36 गेदों में 53 रनों का बेहरीन पारी खेली. इनके अलावा कप्तान इयोन मोर्गन 39 पारी खेली. इन दोनों के अलावा कोई बल्लेबाज मुंबई इंडियन के गेंदबाजों के आगे नहीं टिक पाया. इसकी वजह से कोलकाता नाइट राइडर्स इस मैच में हार का सामना करना पड़ा.

 

Leave a comment