हिरासत में एजाज खान की पत्नी फॉलन गुलीवाला, घर से बरामद हुआ ड्रग्स

हिरासत में एजाज खान की पत्नी फॉलन गुलीवाला, घर से बरामद हुआ ड्रग्स

नई दिल्ली: अभिनेता एजाज खान एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। इस बार वह अपनी पत्नी फॉलन गुलीवाला को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। ड्रग्स मामले में कस्टम विभाग ने फॉलन गुलीवाला को कथित तौर पर हिरासत में लिया है।

कस्टम विभाग ने बीते गुरुवार को गुलीवाला के जोगेश्वरी स्थित घर में छापेमारी की। इस दौरान विभिन्न ड्रग्स जब्त किए गए। साथ ही ड्रग तस्करी में उनका नाम सामने आया था, जहां 8 अक्टूबर को एजाज खान के चपरासी सूरज गौड़ को कूरियर के जरिए 100 ग्राम मेफेड्रोन या एमडीएमए मंगवाने के आरोप में गिरफ्तार किया था। ड्रग्स को अंधेरी स्थित एक ऑफिस में डिलीवर किया जाना था। ड्रग्स को अंधेरी में बी-207, ओबेरॉय चैंबर्स, वीरा देसाई इंडस्ट्रियल एस्टेट में पहुंचाया जाना था, जो एजाज का ऑफिस का पता था।

‘मुझे मेरी 1% फिक्र नहीं….’

कस्टम विभाग की इस कार्रवाई के बाद एजाज खान ने गुरुवार को एक्स पर एक पोस्ट को शेयर किया। उन्होंने लिखा, 'दोस्तों, वही चाल वापस चली जा रही है मेरे और मेरे परिवार के साथ। इस बार पूरी फैमिली टारगेट है। अभी खुल कर नहीं कह सकता, लेकिन आप लोग समझदार हैं। आज पहली बार बहुत परेशान हूं और घबराहट हो रही है। खुद के लिए नहीं, बल्कि मेरे परिवार के लिए। मैं बहार हूं और मुझे पता चला है के जल्दी मुझे परेशान करने के लिए मेरी फैमिली को टारगेट करेंगे। या अल्लाह मदद फरमाइये। मुझे मेरी 1% फिक्र नहीं, लेकिन मेरे घर वालों की हिफाजत की दुआ करता हूं।

Leave a comment