MS Dhoni Retirement: महेन्द्र सिंह धोनी ने कहा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा, IPL में आते रहेंगे नजर

MS Dhoni Retirement: महेन्द्र सिंह धोनी ने कहा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा, IPL में आते रहेंगे नजर

www.khabarfast.com

पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने लिया संयास

IPL में खेलते रहेंगे महेन्द्र सिंह धोनी

विश्व कप 2019 के बाद नहीं खेले थे कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच

नई दिल्ली: 15 अगस्त का दिन धोनी के प्रशंकों के लिए बुरी खबर लेकर आया है. पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय को अलविदा कह दिया है. धोनी अब नीली जर्सी में देश के लिए खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. हालांकि महेन्द्र सिंह धोनी IPL में खेलते रहेंगे. माही के प्रशंसक उन्हें IPL में खेलते हुए देख सकते है.

बता दे कि महेन्द्र सिंह धोनी दुनिया के ऐसे कप्तान है जिनके पास ICC की तीनों ट्राफी है. 39 वर्षीय एमएस धोनी टेस्ट क्रिकेट से पहले ही संन्यास का ऐलान कर चुके थे. हालांकि वनडे और टी-20 में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बने हुए थे. लेकिन अब धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. धोनी क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान भी रह चुके हैं. साथ ही धोनी के नाम कई बड़े कीर्तिमान भी दर्ज हैं.

आपको बता दे कि, साल 2019 में हुए विस्व कप के सेमीफाइनल के बाद माही ने कोई भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच नहीं खेला है. विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में हारने के बाद धोनी कभी नीली जर्सी में खेलते हुए नजर नहीं आए है. एक साल से माही के संयास को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी लेकिन, अब धोनी ने इसकी घोषणा कर दी है.   

Leave a comment