Swati Maliwal Angry At Sunita Kejriwal: बीते दिनों दिल्ली की राजनीतिक में काफी हलचल मची रही। कई महीनों से जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दो करीबियों को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई। जिसमें एक आबकारी मामले में जेल में बंद विजय नायर थे और दूसरे कथित रुप से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट करने के आरोपी विभव कुमार। इस बीच दोनों की एक तस्वीर साझा करते हुए सीएम केजरीवाल की पत्नी ने कुछ ऐसा लिखा, जिससे स्वाति मालीवाल भड़क गईं। स्वाति मालिवाल ने सुनीता केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस आदमी ने मुझे पीटा, उसके बेल पर सीएम की पत्नी को सुकून महसूस हो रहा है। बता दें, स्वाति मालीवाल ने सीएम केजरीवाल के करीबी विभव कुमार पर मारपीट करने का इलजाम लगाया था। जिसके बाद उन्हें दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
स्वाति मालीवाल ने सुनीता केजरीवाल पर साधा निशाना
अपने एक्स हैंडल पर सुनीता केजरीवाल के पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कैप्शन में स्वाति मालीवाल ने लिखा, 'मुख्यमंत्री जी की पत्नी, जो मेरी पिटाई के दौरान घर पे ही थीं, उनको बड़ा “सुकून” महसूस हो रहा है। सुकून इसलिए कि वो आदमी जिसने मुझे उनके घर में पीटा और अभद्रता की, वो शर्तिया बेल पर आया है।'उन्होंने आगे लिखा, सबको ये साफ़ संदेश है, महिलाओं को मारो पीटो, उसके बाद हम पहले गंदी ट्रोलिंग करवा देंगे, पीड़िता को पूरी तरह से बर्बाद करेंगे और कोर्ट में उस आदमी को बचाने के लिए देश के सबसे महँगे वकीलों की फ़ौज खड़ी कर देंगे। स्वाति मालीवाल ने इसके बाद लिखा, 'जिनको ऐसे लोगों को देखकर सुकून मिलता है उनसे बहन बेटियों की इज़्ज़त की क्या उम्मीद रखनी। प्रभु सब देख रहे हैं, इंसाफ़ होकर रहेगा।'
क्या है पूरा मामला?
दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव के प्रचार करने के लिए अंतरिम जमानत दी थी। इसके बाद AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल 13 मई को उनसे मिलने के लिए उनके आवास पहुंची थीं। हालांकि, स्वाति के पास अपॉइंटमेंट नहीं था। ऐसे में उन्हें गेट पर ही रोक लिया गया लेकिन स्वाति ने सुरक्षाकर्मियों से बहस की और अंदर चली गईं। जब वह अंदर पहुंचीं तो उन्हें इंतजार करने के लिए कहा गया। थोड़ी देर रुकने के बाद वह अरविंद केजरीवाल के कमरे की तरफ जाने लगीं। इसी दौरान बिभव ने उन्हें रोक दिया था। स्वाति का आरोप है कि इस दौरान बिभव ने उनके साथ मारपीट और अभद्रता की थी।
Leave a comment