Sironj News: मध्य प्रदेश के सिरोंज में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत विवाह कराया गया, जहां एक बौना जोड़ा सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहे।इस शादी ने समाज में एक खास मिसाल पेश की है>साजिया का कद 3 फीट है और शाहिद का कद 3.5 फीट है।
सिरोंज के हाथीथान इलाके की 32 वर्षीय शाजिया कुरैशी का निकाह लटेरी के शाहिद कुरैशी से हुआ। 3 फीट की शाजिया के निकाह के लिए उनके पिता नोशे खां कुरैशी सालों से उसकी कद काठी के दूल्हे की तलाश कर रहे थे। उनकी यह तलाश लटेरी में शाहिद कुरैशी के घर जाकर पूरी हुई। शाहिद का कद 3.5 फीट है। इन दोनों के निकाह का माध्यम बने पार्षद पति राजा मियां। उन्होंने दोनों को योजना का लाभ दिलाया। सामाजिक न्याय विभाग के समन्वयक संतोष सहरिया ने बताया कि अगर नवयुगल में किसी के पास दिव्यांग सर्टिफिकेट होगा तो उन्हें दिव्यांगों से जुड़ी योजना का लाभ भी मिल सकता है।
पार्षद ने की मदद
इलाके के पार्षद राजा कुरैशी ने इस शादी में दोनों परिवारों को मिलाने और सरकारी योजना का लाभ दिलाने में मदद की। उन्होंने कहा ये शादी समाज के लिए प्रेरणा की तरह है। इस दुनिया हर किसी के लिए कोई न कोई जीवनसाथी जरूर होता है।
Leave a comment