MP: शिवराज सिंह ने कहा-मैं कोरोना वैक्सीन नहीं लगाऊंगा, जानें क्या पूरा मामला

MP:  शिवराज सिंह ने कहा-मैं कोरोना वैक्सीन नहीं लगाऊंगा, जानें क्या पूरा मामला

भोपल: मध्य प्रदेश के भोपल में शिवराज सिंह चौहान ने वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के सभी संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर्स और पुलिस अधीक्षकों के साथ कानून-व्यवस्था की स्थिति पर बैठक की.उन्होंने कहा, "कानून-व्यवस्था बेहतर हो, ये हम ज़िले के आधार पर ही आकलन करेंगे.

शिवराज सिंह ने कहा कि मैंने तय किया है कि मैं अभी कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा.  पहले सबको लग जाए फिर मैं लगवाऊंगा. उन्होंने कहा कि पहले प्रायॉरिटी ग्रुप्स को लग जाये उस व्यवस्था को बनाने में हम सब को जुटना पड़ेगा.

आपको बता दें कि कोरोना  कुछ दिनों पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने कहा था कि मैं कोरोना की वैक्सीन नहीं लगाऊंगा, क्योंकि ये भाजपा की वैक्सीन है. वहीं इस हमला पलटवार करते हुए कहा कि टीके में भी राजनीति?? हे ईश्वर! उन्होंने कहा कि कमाल है भाई, भाजपा पर टीका-टिप्पणी करते-करते इतने भ्रमित हो गये कि उनके लिए अब कोविड का टीका भी भाजपा का हो गया. उन्होंने कहा था कि अब कोई इस पर क्या टिप्पणी करे. ऐसी बातें कर लाखों लोगों को भ्रमित कर उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करना अच्छी बात नहीं है.

Leave a comment