MP Assembly Election: अच्छा कार्यकर्ता की तरह जो मुझे ड्यूटी दी जाए मैं उसका पालन करूंगा- शिवराज सिंह चौहान

MP Assembly Election: अच्छा कार्यकर्ता की तरह जो मुझे ड्यूटी दी जाए मैं उसका पालन करूंगा- शिवराज सिंह चौहान

MP Assembly Election: देश के दो राज्यों मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आज वोटिंग हो रही है। मतदान में लोग बढ़-चढ़ कर अपने मत का इस्तेमाल कर रहे है। हालांकि मध्य प्रदेश में 1 बजे तक 45.40 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। इस बीच सत्तारूढ़ दलबीजेपी और कांग्रेस अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही है, क्योंकि राज्य में चुनाव अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में आम लोगों के साथ दिग्गज नेता भी मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है। जिसमें भाजपा, कांग्रेस समेत कई दलों के कई बड़े नेता शामिल है।

मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 सीटों पर मतदान हो रहे है। जिसको लेकर नेताओं के साथ आम जनता में भी उत्साह देखा जा रहा है। दोपहर 1 बजे तक 45.40  प्रतिशत मतदान हुआ है। इसी दौरान CMशिवराज सिंह चौहान ने एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान चुनाव समेत कई अहम मुद्दों पर अपनी राय रखी।

मुझे ड्यूटी दी जाए मैं उसका पालन करूंगा-शिवराज सिंह

जब मीडिया ने शिवराज से CMबनने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- "हम एक बड़े मिशन के अंग है और मिशन तय करता है कौन कहां काम करेगा। हमारा काम अपनी पार्टी को कार्यकर्ता के नाते जिताना है और हम अपनी पार्टी को ध्यान में रखते हुए काम करते हैं। अच्छा कार्यकर्ता की तरह जो मुझे ड्यूटी दी जाए मैं उसका पालन करूंगा। मेरा मिशन शक्तिशाली गौरवशाली भारत का मिशन है"।

CMपद के लिए लगाए जा रहे है ये कयास

इस बार के मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपने कई केंद्रीय दिग्गज नेताओं को मैदान में उतारा है। हालांकि पार्टी ने किसी भी चेहरे को अभी CMपद का उम्मीदवार नहीं बनाया गया है। ऐसे में ये आशंका जताई जा रही है कि पार्टी चुनाव में जीत के बाद शिवराज के बजाय किसी अन्य नेता को CMपद की दावेदारी सौंपी जा सकती है।

150 से अधिक सीटें जीतेगी भाजपा- कैलाश विजयवर्गीय

कैलाश विजयवर्गीय जो कि भाजपा के दिग्गज नेता माने जाते है। अबकी बार इंदौर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे है कैलाश विजयवर्गीय को मुताबिक, अबकी बार मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा रिकॉर्ड जीत हासिल करेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में इस बार डबल इंजन की सरकार बनेगी और भाजपा इस बार के चुनाव में 150 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी। इसके साथ ही उन्होंने सभी प्रदेश के सभी मतदाताओं से वोट करने की अपील की है। 

Leave a comment