Motorola Razr Launch: मोटोरोला रेजर लॉन्च, जानिए फोल्डेबल स्मार्टफोन के बारे में पूरी जानकारी

Motorola Razr Launch: मोटोरोला रेजर लॉन्च, जानिए फोल्डेबल स्मार्टफोन के बारे में पूरी जानकारी

नई दिल्ली: Motorola Razr Launch In India: भारत में मोटोरोला कंपनी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Motorola Razr को लॉन्च कर दिया है. मोटोरोला lenovo कंपनी के स्वामित्व वाली कंपनी है. मोटोरोला के इस मोबाइल में बहुत सारी खूबियां है. आइए अब हम आपको इस मोबाइल के बारे में विस्तार से जानकारी देते है.
 
बता दें कि मोटोरोला रेजर के लिए आज से प्री-बुकिंग शुरू हो जाएगी.  वहीं, हैंडसेट-2 अप्रैल से Flipkart पर उपलब्ध कराया जाएगा. भारत में मोटोरोला फोल्डेबल स्मार्टफोन की कीमत 1 लाख 24 हजार 999 रूपये है. मोबाइल का कलर noir black वेरिएंट है.
 
मोटोरोला रेजर डिस्पले (Motorola Razr Display)
मोटोरोला रेजर की स्क्रीन साल 2019 में 6.2 इंच फ्लेक्सिबल ओलेड एचडी+ (876-2142) की प्राइमरी डिस्पले है. आस्पेक्ट रेशियो(21:9) है. इसके अलावा 2.7 इंच की एक सेकेंडरी (600-800) पिक्सल क्विक व्यू डिस्पले है. इसका इस्तेमाल सेल्फी लेने नोटिफिकेशन देखने और म्यूजिक प्लेबैक को कंट्रोल करने के लिए किया जाता है. 
 
 
मोटोरोला रेजर कैमरा (Motorola Razr Camera) 
 
इतना ही नहीं इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में 16 MP का सिंगल प्राइमरी सेंसर कैमरा है. अपर्चर  F-1.7 है, फोल्ड होने पर यह सेल्फी लेने का काम करता है. अनफोल्ड होने पर यह प्राइमरी कैमरा सेंसर का काम करता है. यह रेजर फोन Dual Led, Flash और नाइट विजन मोड के साथ आता है. कैमरा सॉफ्टवेयर में कंपनी ने नाइट मोड विजन में भी दिया है. जो कम रोशनी में भी अच्छी तस्वीरें देता है. इसके अलावा अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 616 जीपीयु का इस्तेमाल किया गया है. फोन में 6 GB RAM और 128 GB स्टोरेज है. सेफ्टी के लिए फोन में फिंगर प्रिंट सेंसर भी  दिया गया है. फोन में जान फूंकने के लिए 2510 MH की भी बैटरी है. फोन के लॉन्च होने पर सोशल मीडिया पर धूम मचा रकी है.
 
 

Leave a comment