Motorola G8 Smartphone: दमदार बैटरी और तीन रियर कैमरे वाला मोटोरोला G8 लॉन्च, भारतीयों को करना होगा अभी और इंतजार

Motorola G8 Smartphone: दमदार बैटरी और तीन रियर कैमरे वाला मोटोरोला G8 लॉन्च, भारतीयों को करना होगा अभी और इंतजार

नई दिल्ली: स्मार्टफोन के शौकीनों के लिए मोटोरोला कंपनी ने अपने खास फोन मोटोरोला G8को लॉन्च कर दिया है. बाजार में अपनी खास पहचान बनाने वाली मोटोरोला ने इसे खास फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा है. सीरीज के अलग-अलग नामों वाले कई फोन उतारने के बाद कंपनी नया वेरियंट मोटो जी8 कुछ-कुछ पिछले फोन जैसा ही है, लेकिन इसके फीचर ऐसे हैं कि आप इससे प्रभावित हुए बिना नहीं रहेंगे. इसकी सबसे बड़ी खासियत अपने विभिन्न प्रकार के कैमरा सेटअप हैं. 

यह पहले से भी 25 फीसदी बड़ी बैटरी और अपग्रेडेड स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ आता है. यह फोन फिलहाल कंपनी ब्राजील की एक वेबसाइट पर लगभग 21000 रुपयों में बेंच रही है. फोन फिलहाल पर्ल व्हाइट और नियान ब्लू रंग में उपलब्ध होगा. फोन को जल्द ही दुनिया भर के बाजार में उतारा जाएगा और तभी यही भारत में भी अपने चाहने वालों के हाथों तक पहुंचेगा.

अगर फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह ड्युअल सिम वाला फोन होगा. यह एंड्रॉयड 10 स्टाक इंटरफेस से लैस होगा. स्मार्टफोन में 6.4इंच का मैक्स विजन एचडी़ डिस्प्ले रहेगी जो कि शानदार पीपीआई पिक्सल डेनसिटी वाली स्क्रीन है. खास बात ये है कि सेल्फी कैमरे के लिए टॉप पर बायीं तरफ छेद है. यहां पर एक मात्र सेल्फी कैमरा दिया गया है. फोन में 4जीबी रैम दी गई है.

फोन का जहां 16मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा तो 8मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा भी  इसमें होगा. इसके साथ 2मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा भी है. जाहिर है इस फोन का 8मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग का शानदार मजा देगा.

4,000 एमएएच की होगी बैटरी

 इसमें 64 जीबी को डाटा स्टोरेज किया जा सकता है तो अगर आप चाहें तो इसे 512 जीबी तक बढ़ा सकते हैं. मोटो जी8 की बैटरी 4,000 एमएएच की होगी  और यह 10वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. एक और खास बात ये कि फोन का वजन भी कुछ ज्यादा नहीं होगा. तो हमने आपको इस फोन से जितना परिचित कराया है इससे जाहिर है आपकी उत्सुकता बढ़ गई होगी तो भारत में इस फोन की लांचिंग का इंतजार कीजिए और तैयार रहिए इस शानदार फोन की खरीददारी के लिए.

 

 

 

 

Leave a comment