कोहरे ने धीमी की ट्रेन की रफ्तार, 300 से ज्यादा ट्रेनें रद्द, एक दर्जन से अधिक लेट

कोहरे ने धीमी की ट्रेन की रफ्तार, 300 से ज्यादा ट्रेनें रद्द, एक दर्जन से अधिक लेट

Train Late Due To Fog: दिल्ली समेत उत्तर भारत में एक बार फिर से शीतलहर और कोहरे का कहर जारी है। ठंड के साथ-साथ लोगों को धुंध का सामना करना पड़ रहा है। कोहरे के चलते गिरती विजिबिलिटी के कारण कई ट्रेनें कैंसिल हो गई हैं। वहीं दर्जन से अधिक ट्रेन अपने समय से काफी लेट हैं।

भारतीय रेलवे ने बुनियादी ढांचे के रखरखाव और सुरक्षा के संबंधी टैक्स पर चल रहे काम की वजह से 300 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है। रेलवे विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, 17 जनवरी को चलनेवाली 78 और ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है। IRCTC के जरिए बुक किये गए टिकट अपने आप ही रद्द हो जाएंगे और यात्रियों को उनकी पेमेंट वापस कर दी जाएगी।

रद्द हुई ये ट्रेनें
 
ट्रेन नंबर 12801-सपुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस
 
ट्रेन नंबर 12397-गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस
 
ट्रेन नंबर 02563-बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल
 
ट्रेन नंबर 12303-हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस
 
ट्रेन नंबर 11057-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस
 
ट्रेन नंबर 15658-कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल
 
ट्रेन नंबर 12409-रायगढ़- हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस
 
ट्रेन नंबर 20805-विशाखापट्टनम-नई दिल्ली आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस
 
ट्रेन नंबर 12555-गोरखपुर-बठिंडा गोरखधाम एक्सप्रेस
 
ट्रेन नंबर 14015-रक्सौल-आनंदविहार टर्मिनल सद्भावना एक्सप्रेस
 
ट्रेन नंबर 12391-राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस
 
ट्रेन नंबर 12919-डॉ अम्बेदकर नगर-श्री माता वैष्णोदेवी कटरा मालवा एसएफ एक्सप्रेस
 
ट्रेन नंबर 12615-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली ग्रैंड ट्रंक एक्सप्रेस
 
ट्रेन नंबर 12621-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली तमिलनाडु एक्सप्रेस
 
आपको बता दें कि पहाड़ों में हो रही बर्फ़बारी के चलते मैदानी इलाकों में बर्फीली हवाओं ने ठंड बढ़ा रखी है। आज (17 जनवरी) सुबह 5.30 बजे दिल्ली के सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पालम में न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं आज दिल्ली में शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी। दिल्ली में विजिबिलिटी 600 मीटर बनी हुई है। दिल्ली का न्यूनतम तापमान 2.7 और अधिकतम 18.7 दर्ज किए जाने की संभावना है।
 
 

Leave a comment