monsoon session: राहुल गांधी की संसद तक साइकिल यात्रा, कई दल के नेता हुए शामिल

monsoon session: राहुल गांधी की संसद तक साइकिल यात्रा, कई दल के नेता हुए शामिल

नई दिल्ली: संसद में मानसून सत्र चल रहा है. विपक्ष पेगासस मामले, महंगाई को लेकर लगातार सरकार को घेर रही है. इसके साथ ही संसद की कार्यवाही भी सही ढ़ग से नहीं चल रही है. इसी कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विपक्षी दलों की एक बैठक बुलाई है. इस बैठक में 14 विपक्षी दल शामिल हुए थे. इस बैठक की अध्यक्षता राहुल गांधी है.

इस बैठक के बाद राहुल गांधी ने कॉन्स्टीट्यूशन क्लब से संसद तक साइकिल मार्च निकाली है. इसके साथ ही राहुल गांधी के साथ कई बड़े नेता शामिल हुए है. कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी, कार्ति चिदंबरम, गौरव गोगोई समेत अन्य नेता इस मार्च में दिखाई दिए. इसके साथ ही राजद के मनोज झा ने भी राहुल गांधी का साथ दिया है. इसके साथ ही मनोज झा ने साइकिल चलाकर विरोध प्रर्दशन किया.

विपक्ष के नेताओं के साथ बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा राहुल गांधी, हमें इस आवाज(लोगों की आवाज) को एकजुट करना होगा, ये आवाज जितनी एकजुट होगी उतनी ही मजबूत होगी, और भाजपा और आरएसएस के लिए इस आवाज को दबाना उतना ही मुश्किल होगा. बता दें कि इस बैठक में करीब 14 विपक्षी दल के नेता शामिल हुए थे. लेकिन आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी ने इस बैठक में शामिल नहीं हुए है.

Leave a comment