monsoon session: विपक्ष ने उप सभापति के खिलाफ पेश किया अविश्वास प्रस्ताव

monsoon session: विपक्ष ने उप सभापति के खिलाफ पेश किया अविश्वास प्रस्ताव

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने राज्यसभा में कृषि विधेयक बिल को पास करा लिया है. इस बिल को लेकर विपक्ष ने संसद में जोरदार हंगामा किया. इस बिल को लेकर विपक्ष के सांसदों ने उपसभापति के पास लगे माइक तक को तोड़ दिया. इसके साथ ही टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने रुल बुक तक फाड़ दी. इसके बाद राज्यसभा को सोमवार 9 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

इसके बाद विपक्षी सांसद ने राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया है. इसके साथ राज्यसंभा सांसद अहम पटेल ने कहा कि उप सभापति ने लोकतंत्रिक परंपराओ की रक्षा करनी चाहिए. लेकिन उन्होंने लोकतांत्रिक और प्रक्रियाओं को नुकसान पुहंचाया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उप सभापति ने रवैये को देखते हुए हमने उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला किया है.  

आपको बता दे कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि कृषि विधेयक को काला कानून बताया. उन्होंने अपने ट्वीट हैंड़ल पर ट्वीट करते हुए लिखा कि मोदी सरकार ने कृषि-विरोधी काले कानून से किसानों को APMC/ किसान मार्केट खत्म होने पर MSP कैसे मिलेगा? MSP की गांरटी क्यों नहीं?  इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि मोदी जी किसानों को पूंजीपतियों का गुलाम बना रहे है. जिसे देश कभी सफल नहीं होने देगा. 

Leave a comment