monsoon session: समय से पहले खत्म हो सकता है संसद का मानसून सत्र

monsoon session: समय से पहले खत्म हो सकता है संसद का मानसून सत्र

नई दिल्ली: भारत में कोरोना ने अपना कहर मचा रखा है. इन पर दिन कोरोना के माममले बढ़ते ही जा रहे है. वहीं सरकार इस रोकेने का हर संभव प्रयास कर रही है. वही इस बीच संसद का मानसूत्र की भी शुरूआत हो चुकी है. जिसकों लेकर सांसदों में कोरोना का डर बैठ गया है. बताया जा रहा है कि संसादों ने कोरोना के चलते संसद सत्र के मानसून सत्र को रोक देना की इच्छा जताई है.

कोरोना वायरस को देखते हुए राजनीतिक दलों ने इस सत्र को रोकने की सलाह दी है. सभी दलों ने लोकसभा की कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में ज्यादातर पार्टियां इसके समर्थन में दिखाई दी. उन्होंने कहा कि कोई भी सांसद अपनी जान जोखिम में नहीं डाल सकता है. सभी पार्टियां की सलाह पर हो सकता है कि संसद का मानसूत्र निर्धारित समय से पहले ही खत्म हो जाए. हालांकि संसद सत्र शुरू होने से पहले कोरोना के नियम को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो इसके लिए पूरी व्यवस्था की गई है.

आपको बता दें कि कोरोना काल के बीच देश में पहली बार एक दिन में करीब एक लाख कोरोना के मरीज ठीक हुए हैं. इसके साथ ही कोरोना को मात देने वाले लोगों की संख्या 42 लाख के करीब पहुंच गई है. हालांकि, इस दौरान 91 हजार से अधिक नए मामले भी सामने आए हैं और कुल संक्रमितों का आंकड़ा भी तकरीबन 53 लाख हो गया है. वहीं, इस महामारी ने अब तक 85 हजार से अधिक लोगों की जान भी ले ली है. इस बीच पांच राज्य ऐसे हैं जहां सबसे ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं.

Leave a comment