monsoon session: राज्यसभा में विपक्ष के नेता ने मोदी सरकार पर किया जबरदस्त हमला, ‘स्वास्थ्य मंत्री को बलि का बकरा बना दिया’

monsoon session: राज्यसभा में विपक्ष के नेता ने मोदी सरकार पर किया जबरदस्त हमला, ‘स्वास्थ्य मंत्री को बलि का बकरा बना दिया’

नई दिल्ली:  मानसून सत्र के दूसरे दिन राज्यसभा का सत्र काफी हंगामेदार रहा है. जासूसी कांड को लेकर सदन में विपक्ष ने काफी नारेबाजी की. इसके साथ ही विपक्ष नेता मल्लिकार्जुन खड़गेने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इतने बड़े देश में कोरोना से कितने लोग मरे क्या ये रहस्य ही बना रहेगा? सरकार देश में कोरोना से 4 लाख से अधिक मौतों की बात बताती है. जो झूठे आंकड़े सरकार जारी कर रही है वो सत्य से दूर हैं.

इसके साथ ही कोरोना को लेकर विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने लोगों से बर्तन बजाने, मोमबत्तियां जलाने की अपील की. लोगों ने उन पर भरोसा किया और यह सब किया. उन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया लेकिन उन्हें निराश किया. इसका दोष लेने के बजाय, उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को बलि का बकरा बना दिया.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सरकार ने लोगों से मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने को कहा. लेकिन अलग-अलग राज्यों में चुनाव के दौरान वे क्या कर रहे थे? आप अपने ही नियम तोड़ रहे हैं. उन्हें कोविडमानदंडों का उल्लंघन करने का श्रेय दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा किमैं डॉक्टरों और पैरामेडिक्स सहित कोरोनायोद्धाओं को श्रद्धांजलि देता हूं. मैं उन लोगों को सलाम करता हूं जिन्होंने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान दिल्ली में 'ऑक्सीजन लंगर' चलाकर दूसरों की मदद की. मैं प्लाज्मा डोनर को भी सलाम करना चाहता हूं, जो समर्थन में आए.

Leave a comment