MONSOON SESSION : हंगामे की भेट चढ़ रहा मानसून सत्र, लोकसभा की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित

MONSOON SESSION : हंगामे की भेट चढ़ रहा मानसून सत्र, लोकसभा की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित

हंगामे की भेट चढ़ रहा मानसून सत्र

सोमवार तक लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

शुक्रवार को भी जमकर हुआ हंगामा

संसद का मानसूत्र सत्र लगातार हंगामे की भेट चढ़ रहा है. शुक्रवार को लोकसभा की कार्यवाही हंगामे के बाद सोमवार तक स्थगित कर दी गई है. गुरुवार को संसद के उच्‍च सदन राज्‍य सभा में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्‍णव के हाथों से कागज छीनने और उसे फाड़कर हवा में उछालने वाले टीएमसी के सांसद शांतनु सेन को उनके गलत व्‍यवहार के बाद पूरे मानसून सत्र के लिए राज्‍य सभा से निलंबित कर दिया गया है. इसके बाद टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने सदन की कार्यवाही में बाधा डालने की कोशिश की जिसके बाद राज्‍य सभा की कार्यवाही को 12:30 बजे तक के लिए स्‍थगित कर दिया गया.

लगातार होते हंगामे के चलते लोकसभा को भी सोमवार तक के लिए स्‍थगित कर दिया गया है. बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने टीएमसी के सदन में हंगामे पर कहा कि ये उनकी पुरानी परंपरा है. उन्‍होंने इसको अशोभनीय बताया और जमकर निंदा की है. जेपी नड्डा का कहना है कि यह समय देश के बारे में चर्चा करने का है. विपक्ष लगातार निराधार आरोप लगातार हंगामा कर रहा है. जो दुर्भाग्यपूर्ण है.

सदन में शुक्रवार का अपडेट

केन्द्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने लोकसभा में कहा कि पीएम मोदी कई बार इस बात को कह चुके हैं कि वैक्‍सीनेशन प्रोग्राम का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए. ये सरकार का लक्ष्‍य है कि 18 वर्ष से अधिक की आयु वाले हर व्‍यक्ति को कोरोना वैक्‍सीन मिले. ये वक्‍त राजनीति करने का नहीं है. देश इस समय भीषण मुसीबतों का सामना कर रहा है. यह समय सभी के एकजुट होने का है. हंगामे करने के लिए भी अभी समय पड़ा है.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का कहना है कि जिस तरह से जासूसी का मामला सामने आ गया है. यह देश का दुर्भाग्य है. विपक्ष का नेता होने के नाते इस मुद्दे और जनता की आवाज उठाना उनका कर्तव्य है.

 

    

Leave a comment