monsoon session: राज्यसभा में पास हुआ कृषि विधेयक बिल पास

monsoon session: राज्यसभा में पास हुआ कृषि विधेयक बिल पास

नई दिल्ली:केंद्र सरकार ने राज्यसभा में कृषि विधेयक बिल को पास करा लिया है. इस बिल को लेकर विपक्ष ने संसद में जोरदार हंगामा किया. इस बिल को लेकर विपक्ष के सांसदों ने उपसभापति के पास लगे माइक तक को तोड़ दिया. इसके साथ ही टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने रुल बुक तक फाड़ दी. इसके बाद राज्यसभा को सोमवार 9 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

राज्यसभा में इस बिल कोर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि यह बिल ऐतिहासिक है. इस बिल के जारिए किसानों के जीवन में क्रातिकारी बदला होने वाला है. वहीं अब किसान अपनी फसल किसी भी जगह पर मनचाही कीमत पर बेचने के लिए आजाद होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इन विधेयकों से किसानों को महंगी फसलें उगाने का अवसर मिलेगा.

इस बिल को राज्यसभा में जोरदार हंगामा हुआ. वहीं इस बिल को लेकर शिरोमणि अकाली दल के नरेश गुजराल ने दोनों विधेयकों को किसानों के खिलाफ था. उन्होंने कहा कि प्रवर समिति में भेजने की मांग भी की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार को पंजाब के किसानों को कमजोर नहीं समझना चाहिए. इस बिल का कांग्रेस,टीएमसी, समाजवादी पार्टी के सांसदों ने विरोध किया. इस बिल को जेडीयू का समर्थन मिला है.  

Leave a comment